मित्रों सबसे पहले तो मैं आपको ये बता दूँ की यदि आप अपने जीवन को बहुत कठिन समझते हैं तो ये बस केवल आपके दिमाग का भ्रम है ,सबसे पहले आप अपने इस भ्रम को बड़े मजबूती के साथ good bye कहें और अपने दिमाग को थोड़े समय के लिए शुन्य कर लें ,क्योंकि जब तक आप अपने मस्तिष्क को शुन्य नहीं करेंगे तब तक मेरे द्वारा कही गयी कोई बात आपको समझ में नहीं आएगी और एक वादा अपने आप से और मुझसे करिये आगे जो बातें मैं आपको बताने जा रहा हूँ वो बात पूरी ईमानदारी के साथ आप अपने जीवन में अपनाएंगे :
1. अपने आप पर भरोसा रखें (Trust yourself) :
आप अपने जीवन में जो भी कार्य करते हैं ,जो भी बाते सोचते या विचार करते हैं ,उन सभी कार्यों एवं विचारों में अपने आप की छवि सबसे ऊपर रखने का प्रयास करें ,आप अपने विचारों एवं कार्यों के hero बनें , आपके कार्यों की योजना आपकी होनी चाहिए ,किसी और का अनुसरण करना आपको कमजोर करता है ,इसलिए अपने आप पर भरोसा रखें I
2 . अपने जीवन के personal और professional सारे कार्यों को अपने life task में include करें ,आपके life task के प्रत्येक कार्य को अपना महत्वपूर्ण कार्य समझ कर पूरा करें I
3 . निर्णय लेते समय भावनावों को दूर रखें :
किसी भी निर्णय को लेते समय किसी भी प्रकार की भावना का असर आपके मस्तिष्क पर नहीं पड़ना चाहिए, Decision सदैव materialistic (भौतिक ) होना चाहिए यानी आपके निर्णय से आपका कितना फायदा या नुक्सान होना है सिर्फ इस बात का आंकलन होना चाहिए न की किसी को खुश और बदला लेने का उद्देश्य होना चाहिए I
4. अपने कार्यों को योजना बद्ध तरीके से करने का प्रयास करें I
5. अपनी योजनाओं को पूरा करने के लिए आपको किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहना चाहिए I
6. अपने परिवार में सदैव सहारा देने वाले वाले की छवि बनाये रखें I
7. समाज और आस पास के लोगों के दिमाग में आपकी छवि एक खुश मिजाज और मिलानसार व्यक्ति की होनी चाहिए I
8. सामाजिक रिश्तों को बढ़ाने और उन्हें निभाने का प्रयास करते रहना चाहिए I
9. पैसों को कमाने के नए नए तरीके खोजते रहना चाहिए I
10. मेहनत करके कोई भी छोटा या बड़ा काम करने में किसी भी प्रकार की हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए I
11. सदैव अपने अधिकारों को पाने का प्रयास करते रहना चाहिए I
12. घर परिवार का माहौल अपने आपको झुका करके भी खुशनुमा बनाएं रखें क्योंकि यही ख़ुशी आपको सामाजिक शक्ति प्रदान करेगी I
13. प्रतिदिन कुछ नया सीखने का प्रयास करें I
ये 13 बातें अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करें औरफिर देखें आपका प्रत्येक दिन ,प्रत्येक पल ऊर्जा से भरा रहेगा I
by
Mrityunjay sharma
It's truth
ReplyDelete