Translate

बचत ही असली इनकम है


बचत हमारी सभी आदतों में से सबसे प्रमुख आदत होनी चाहिए ,क्योंकि इस दुनिया में कमाना सभी को आता है लेकिन बचाना सभी को नहीं आता है ,बचत करना एक कला ,एक ज्ञान है जिसे सभी को आना चाहिए ,
मैं ये कहता हूँ की यदि हम ज्यादा से ज्यादा  कमा लें,ये तो अच्छी बात है लेकिन यदि बहुत अच्छा नहीं कमा सकते तो कम से कम अच्छा बचा तो सकते ही हैं ,ध्यान रखिये बहुत अच्छी बचत ही आपकी इनकम होती है ,
यदि एक व्यक्ति जो नौकरी करके Rs.15000 ,salary के रूप में महीने के last में पाता  है और उसका महीने का खर्च Rs.5000, तो उसकी वास्तविक इनकम Rs.10000 ही कही जायेगी,
आज मैं आपको बचत करने के कुछ टिप्स देने जा रहा हूँ जो आपको बचत करने में सहायक होंगे :

 1.बचत प्रत्येक महीने करने की आदत डालें:
पैसे को ये सोच कर अकाउंट में इकठ्ठा न करें की अभी Rs.2000 हैं ,जब पूरे Rs.10000 हो जाएंगे तो FD करूँगा ,ऐसा करने से न आपके  Rs.10000  होंगे और न ही Rs.10000 की FD होगी तो हर महीने कुछ न कुछ अपने खर्चे से पैसे को बाहर निकाल  कर ऐसी जगह रखें जहां से आप स्वयं पैसा आसानी से न ले पाएं I

2.दूसरी बार  की बचत पहली बार से कुछ न कुछ ज्यादा होना अनिवार्य करे I

3.बचत करने के लिए अपने आप से संकल्पित रहें I

4.बचत करने के लिए Account auto deduction service का सहारा अवश्य लें ,इसका फयदा ये होगा की पैसा आपके बिना परमिशन के Account  से Deduct होकर Saving Scheme में चला जाएगा ,और वो पैसा आपका बचता चला जाएगा I

5.याद रखें बचत हमेशा जबरदस्ती ही होती है ,इसलिए आपको इस कार्य के लिए अपने आप से जबरदस्ती करनी ही पड़ेगीI

6.अपने खर्च और इनकम का हिसाब एक अकाउंटेंट की तरह किसी Dairy/Laptop,Mobile app  में अच्छे तरीके से करें ताकि आपको उनका अवलोकन करने में आसानी हो  I

7.बचत करने के लिए आप Bank/Post office/LIC (life Insurance Corporation) का सहारा ले सकते हैं I

एक अच्छी बचत करने वाला व्यक्ति कभी गरीबी की मार खा ही नहीं सकता है ,पैसे का दर्जा महापुरुसो ने दूसरे स्थान पर दिया है ,पहले स्थान पर स्वास्थ्य और दूसरे पर पैसा ,पैसा कमाने और बचाने मे कभी शर्म न करें ,यदि आपको शर्म करनी ही है तो फिजूल दिखावे के खर्चे करते समय करें I इस बात का ध्यान रखें की आपके प्रत्येक एक रुपये के खर्च बदले आपको उसकी कीमत के बदले सामान या कार्य हो जाये ,
यहाँ मेरे कहने का अभिप्राय सिर्फ इतना है की आपका  प्रत्येक खर्च आपके लिए कुछ न कुछ दे जाए I

तो मित्रों आज और अभी से अपनी बचत करने की आदत मे सुधार लाना शुरू कर दें  ,फिर देखिये आपके जीवन और आत्मविश्वाश मे कितने सकारात्मक परिवर्तन आने लगते  हैI 

by
Mrityunjay sharma












No comments:

Post a Comment