Translate

गौ मूत्र ke phayade in hindi



गौ मूत्र के फायदे

Benefits of Cow urine


दोस्तों सनातन धर्म में गाय को माता का स्थान दिया गया है ,आज भी हिन्दू लोग गाय को अपनी माता मानते हैं,साथ ही साथ गाय को आयुर्वेद में भी प्रमुख स्थान प्राप्त है ,वैसे तो गाय से हमारे समाज को बहुत सी चीजें मिलती हैं परन्तु आज हम बात करेंगे गौ मूत्र के विषय में I भरत में गाय की मुख्यतः तीन नस्लें पायी जाती हैं जर्शी ,दोगली और देशी I यहाँ हम बात कर रहे हैं देशी गाय की I आयुर्वेद में गाय के मूत्र को अमृत बताया गया है ,आइये जानते हैं की गौ मूत्र के बारे में :

परिचय : देशी गाय के मूत्र का जब वैज्ञानिकों ने रासायनिक विश्लेषण किया
तो पाया की मूत्र में ऐसे 24 तत्व हैं जो मानव शारीर के विभिन्न रोगों के इलाज में काम आ सकते हैं I आयुर्वेद के अनुसार जो लोग गौ मूत्र का सेवन रोज थोड़ी मात्रा में करते हैं उनके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है I जिसके कारण उनकी कई रोगों से रक्षा होती है और शारीर में फूर्ती बनी रहती है I 

आवश्यक निर्देश :गौ मूत्र को प्रयोग में लाने से पहले उसे अच्छी तरह से बारीक कपडे से 10 से 12 बार जरूर छान लें I साथ साथ याद रखें की गाय गर्भवती न हो I गाय को किसी प्रकार की बीमारी न हो ,सबसे अच्छा बछिया का मूत्र होता है I

फायदे :

खांसी में : किसी भी प्रकार की खांसी हो रोज सुबह सुबह 5 चम्मच गौ मूत्र लेने से हमेशा के    लिए ख़त्म हो जाती है I

आँखों में : आँखों की कोई भी बीमारी जैसे खुजली होना,लाल होना,पानी आना ,रेटिना रोग इत्यादि I ऐसे में गौ मूत्र लेकर उसे दो दो बूँद आँखों में सुबह शाम डालने से बीमारी 100% ठीक हो जायेगी I

पेट में गैस : पेट में गैस बनने पर आधे गिलास गौ मूत्र में नीबू का रस और नमक मिलाकर पीने से आराम मिलता है I

कैंसर : कैंसर बहुत ही खतरनाक बिमारी है परन्तु इसमें में भी यदि रोज सुबह खाली पेट एक गिलास गौ मूत्र और थोड़ा पानी मिलकर पीने से फायदा होता है I

छालों में : जिन लोगों के मुह में छाले हो गए हों ,गौ मूत्र से कुल्ला करने पर छाले दो दिन में ठीक हो जायेंगे I

अस्थमा में : जिन लोगों को अस्थमा की बीमारी हो ,वो लोग रोज सुबह आधा गिलास गौ मूत्र पीने से अस्थमा 20 दिन के अन्दर जड़ से ख़त्म हो जायेगी I 

कान के रोगों में : कान में कोई समस्या जैसे मवाद आना,बहना ,दर्द होना आदि में रोज 2 से 4 बूँद कान में गौ मूत्र डालने से ठीक हो जायेगी I 

मोटापा कम करने में : मोटापा कम करने के लिए रोज सुबह खाली पेट हल्का गुन गुना पानी में 4 से 6 बूँद गौ मूत्र ,नीबू का रस और एक चम्मच शहद मिलाकर पीने से मोटापा ख़त्म हो जाता है I

गौ मूत्र के विषय में आवश्यक तथ्य : 

1.गौ मूत्र सेवन प्रत्येक व्यक्ति के लिए लाभकारी है क्योंकि इसके प्रति दिन सेवन से व्यक्ति का बुढ़ापा जल्दी नहीं आता है I 

2.गौ मूत्र का घर में छिड़काव करने से घर में बीमारियों के संक्रमण से रक्षा होती है I

3.गौ मूत्र को हमेशा वातावरण के तापमान पर रखना चाहिए I

4.यदि गौ मूत्र पुराना हो तो पीने से पहले उसमे थोड़ा पानी मिला लेना चाहिए I

5.याद रखें गौ मूत्र कितना भी पुराना हो जाए वो खराब नहीं होता I 

6.गौ मूत्र को मिटटी,कांच या स्टील के वर्तन में रखना चाहिए I 

7.10 साल से छोटे बच्चों और गर्भवती स्त्रियों को गौ मूत्र बिना doctor के सलाह के न दें I

यदि आपको ये article पसंद आया तो comment जरूर करें क्योंकि आपका सहयोग ही हमारी शक्ति है I




   

2 comments: