Translate

Line Tester से हमे शॉक (shock)क्यों नहीं लगता



प्रिय मित्रों आज का टॉपिक बहुत ही मत्वपूर्ण है ,लाइन टेस्टर से हमे शॉक या करेंट क्यों नहीं लगता, ये जानने के लिए आइये जानते हैं पहले इसकी बनावट के बारे में ,जैसा की ऊपर दिए गए चित्र में  दिखाया गया है ,इसमें प्रयोग में आने वाले इक्विपमेंट हैं :

1.  Spring
2. Neon lamp
3.Resistance (Capacity :लगभग 1 megaohm या 1000 kiloohm )

प्रयोग करने का तरीका :
जिस भी तार या कंडक्टर में बिजली चेक करना हो ,उस पे metallic rod को touch करते हैं और tester के पीछे वाले Earthing point को अंगुली से touch करते हैं तो बीच में लगा neon lamp ,glow करने लगता और हमे पता चल जाता है की उस wire या conductor में बिजली का प्रवाह हो रहा है I
जिस वक्त लाइन टेस्टर से बिजली का प्रवाह हो रहा होता है उस वक्त इलेक्ट्रिक सर्किट में रेजिस्टेंस भी लाइन में रहता है और ये रेजिस्टेंस electricity के voltage को drop कर देता है ,जिससे की हमे earthing point को touch करने के बावजूद भी शॉक नहीं लगता बल्कि उल्टा हमारी बॉडी earth प्रदान करने  का कार्य करने लगती हैI
तो दोस्तों मुझे आशा है की आपके प्रश्न का जवाब आपको मिल गया होगा I

by
Mrityunjay sharma




No comments:

Post a Comment