प्रिय मित्रों ,
आज मैं आपको कुछ अलग नहीं बस कुछ जानी पहचानी बात ही बताने और गुजारिश करने जा रहा हूँ ,हो सकता है मेरा आग्रह आपको थोड़ा कठोर लग सकता है ,इसलिए मुझे क्षमा कीजिएगा,कुछ बातें जो आपको प्रत्येक पल बनाए रखना है अपने जीवन मे फिर देखिएगा आपका जीवन सुंदर ,समृद्ध,और प्रसंसनीय हो जाएगा
1. हर पल सकारात्मक रहें ।
2. केवल समाधान के बारे मे सोचें और action करें ।
3. समय पर पहुचने ,मिलने,कार्य को पूरा करने कि आदत बनाएं ,यदि सारे कार्य न हो पाएं तो जितना हो सकता है उतना करने का प्रयास करें ,प्रयास करते रहें ।
4. यदि कोई कार्य शुरू करें तो उसे पूरा करना अनिवार्य है इस बात को अपने आपको निर्देश दें ,कभी भी कोई कार्य अधूरा न छोड़ें ।
5. अपने शरीर से ज्यादा से ज्यादा काम लेने का प्रयास करें ,अपने शरीर पर बिल्कुल दया न दिखाएं क्योंकि फिर ये आपको आलसी बना देगा ।
6. हर हाल मे अपने आपको गतिमान रखें ,यदि दौड़ सकते हैं तो दौड़े ,नहीं दौड़ सकते तो चलें ,नहीं चल सकते तो रेंगे ,नहीं रेंग सकते तो सरकें ,मेरा मतलब ये है कि आपको हर हाल मे गतिमान रहना है।
7. सोच समझ कर बोलें ,शब्दों को बोलते समय थोड़ा समय लेकर बोलें ,ताकि भविष्य मे कोई दुश्मन न बने ,याद रखें सोच समझ कर बोली गई हर बात आपके जीवन कि मुसीबतों को कम करने मे सहायक होती है ।
8. हमेशा अपने आपको सुरक्षित और आगे बढ़ाने का कार्य करें ।
9. लगातार ,रोज एक कदम आगे ,रोज एक कदम आगे । चलने के फॉर्मूले को याद रखते हुए आगे चलते रहें ।
10. रोज अपने कार्यों कि list बनाएं और उसे पूरा करते रहें,छोटे से छोटा कार्य भी आपकी list मे होना चाहिए ।
by
Mrityunjay sharma
Right sir
ReplyDelete