प्रिय मित्रों आइए कुछ ऐसी बाते जानते हैं जिनको करने से आप अपने जीवन को और अधिक खुशनुमा और समृद्धशाली बना सकते हैं ,
सबसे पहले तो मैं
आपको वो बातें बताना चाहता हूँ जिनको आपको नहीं करना चाहिए:
1. बुराई किसी की
नहीं करनी, किसी के सामने किसी
और की या अपने मन मे भी नहीं ।
2. अपशब्द किसी को
नहीं बोलना है या उसके सामने या उसके पीठ पीछे या
मन मे भी नहीं ।
3. किसी
के प्रति बूरे खयाल भी नहीं लाना है :
इसमे होता ये है की आप किसी और के प्रति
बुरा सोचते हैं लेकिन ऐसा सोचने से उसका बुरा तो नहीं होता
परंतु
आपका मन मस्तिष्क negative हो
जाता है और जो बुरा आप दूसरों के लिए सोच रहे थे वही अब
आपके
साथ घटित होने लगता है।
4. हो सके तो हर प्रकार के विवाद से दूर
रहना है या ये कहूँ की विवाद से बिलकुल दूर रहना है ,विवाद को हर
हाल मे टालना है।
5. Court
(न्यायालय),हॉस्पिटल,विवादित स्थान ,जहां कोई झगड़ा चल
रहा हो ,ऐसे
स्थानो पर न जाना पड़े इस
बात का उपाय करना चाहिए।
6. सदैव इस बात का ध्यान रखें की आपका नाम
किसी भी गलत कार्य मे न आवे।
7. सदैव ये विचार करें की कोई भी व्यक्ति
यदि आपको अच्छा नहीं कहे तो कुछ कहे भी न आपके विषय मे ।
8. यदि आप किसी को अच्छा नहीं बोल रहे तो
कृपया चुप रहें ,
यदि आप किसी के लिए अच्छा नहीं कर रहे तो कृपया कुछ भी न करें ,
यदि आप किसी की मदद नहीं कर रहे तो कृपया शांत रहें ।
अब वो बातें जो आपको करना चाहिए :
1.
सदैव अच्छा बोलें चाहे
वो अपने या दूसरों या वातावरण या देश या दुनिया के लिए ।
2.
सदैव अच्छा और सकारात्मक
सोचें चाहे वो अपने या दूसरों या वातावरण या देश या दुनिया के लिए ।
3.
मेरे ख्याल से मैंने वो सारी बातें ऊपर बता दी हैं जिनको पालन करके आपका जीवन खुशनुमा और समृध्हशाली बनेगा ।
By
Mrityunjay sharma
No comments:
Post a Comment