जीवन के किताब की एक खासियत है की यह कभी भी किसी भी पेज से पढ़ी जाए ये हर बार नए आयाम ,नए दृश्य,नई घटनाओं ,को आपके सामने प्रदर्शित करती है और एक बात ,पूरी पढने के बाद भी पुरानी नहीं होती और नयी और नयी होती जाती है ।
होता ये है की हम रुक जाते हैं इसका नयापन नहीं रुकता है।
तो please कभी इस बात पर गम मत कीजिये की ये खो गया ,ऐसा होता तो ऐसा हो जाता,
तो please
सदा आगे के adventure का मजा लीजिये क्योंकि हर पल आप इस जीवन का नया पन्ना (पेज)पढ़ रहे होते हैं। जीवन की नयी ऊंचाइयों का मजा लीजिये ,प्रसन्न रहिए I
By
Mrityunjay sharma

No comments:
Post a Comment