Translate

यादगार कैसे बनें ?



 मेरे भाइयों हमारी दिनचर्या एक actor की तरह होनी चाहिए,सुबह बिस्तर पर से  उठने से लेकर रात को बिस्तर तक जाने  का सफर हमारा मुसकुराते हुए बितना चाहिए ,हालाद कुछ भी हों प्रयास कीजिये की आप अपने चेहरे पर मुस्कान बनाएँ रखें , ऐसा तभी होगा जब आप एक रियल लाइफ actor की तरह बनेंगे ,यकीन मानिए यदि आप मुस्कुराहट और हँसते हुए चेहरे के साथ अपने घर वालों और बाहर वालों से communicate होंगे  तो आप उनके लिए यादगार हो जाएँगे ,आप magnetic personality के मालिक होंगे ,

इस बात को समझने के लिए मैं एक उदाहरण देता हूँ ,क्या आप किसी भी filmi hero या heroin या राजनीतिक person को personally (निजी) तौर पर जानते हैं ,सायद नहीं , लेकिन यदि उसके जीवन मे कोई दुखद घटना होती है तो आप दुखी क्यों होते हैं ,इसका जवाब ये है की आप कही न कहीं उस perticular व्यक्ति से emotionally जुड़ जाते हैं ,देखिये यहाँ वह celebrity एक होता है लेकिन वह हजारों लाखों लोगों के मन मस्तिष्क मे विद्यमान होता है,लोग उसके लिए दुखी भी होते हैं और उसके लिए खुश भी होते , ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वो आपसे कुछ लेता नहीं  है,बल्कि अपने कलाकारी से आपको मनोरंजित करता है , आपको खुश करता है ,आप अपने आपको उसके किरदारों मे देखने लग जाते हैं ,आप खुद उस जैसा बनना चाहते हैं , 

बस ऐसा ही होगा जब आप लोगों को खुशी देंगे,लोगों से आप जुडने का प्रयास करेंगे ,उनका हाल पुछेंगे ,उनमे अपना interest जगाएँगे तो लोग भी आपके होते जाएँगे और आप अपने आप ही famous होते जाएँगे ,लोग ही आपके प्रचारक होंगे ,ये तभी संभव है जब आप एक कलाकार की तरह आपने किरदार को निभाएँ ,और फिर आप देखेंगे की आपकी जिंदगी खुशनुमा होती चली जाएगी I 

तो मुस्कुराते रहिए ,लोगों मे खुशियाँ बाटते रहिए और यादगार बनिए I 

By 

Mrityunjay sharma 

No comments:

Post a Comment