प्रिय मित्रों क्या आपने कभी इस बात पर विचार किया है कि जीवन की सबसे बड़ी समस्या क्या है ?
आज मैं आपको इससे संबन्धित कुछ बाते बताने जा रहा हूँ :
आइये सबसे पहले हम एक मानव के जीवन को देखते हैं ,सर्वप्रथम एक बच्चा जन्म लेता है जन्म लेते ही उसे इस ब्रह्मांड के जलवायु से लड़ना पड़ता है और जलवायु से वह तब लड़ता है जब उसे कुछ पता भी नहीं होता इससे हमे यह पता चलता है कि ईश्वर हमे समस्याओं से लड़ने कि असीमित शक्ति दे कर इस ब्रह्मांड मे भेजते हैं ,
अब अगली चुनौती भोजन लेना ,चलना सीखना ,बोलना सीखना ,बोलने के साथ साथ यहाँ कि भाषा भी सीखना ताकि वो यहाँ के लोगो के साथ उचित व्यवहार कर सके ,इन समस्याओं को जीतने के बाद जब वह बड़ा होता है तो रोजी रोटी कमाने कि मुसीबत और सिर्फ रोजी रोटी कमाने के साथ साथ अमीर बनने कि समस्या ,
मेरे भाइयों और बहनों अब मैं यहाँ आपसे पूछता हूँ कि इन सारी समस्याओं मे सबसे बड़ी समस्या आपको कौन सी लगती है ,
मेरे हिसाब से ईश्वर ने हमे जब समस्याओं से लड़ने कि असीमित शक्ति दी है तो इसका मतलब कि हम एक ''FIGHTER '' मशीन हैं और हम कभी हार नहीं सकते ,ऐसी कोई समस्या नहीं जिसका समाधान नहीं ,यदि प्रश्न है तो उत्तर भी है ,बस अंतर ये है कि हमारे जीवन मे प्रश्न पहले आता है और उत्तर हमे खोजना पड़ता है ,उत्तर के मिलने मे उतना समय लगता है जितना कि हमारे प्रयास करने कि स्पीड होती है ,ईश्वर का एक अदृश्य संदेश यह कई कि हम समाधान खोजने कि मशीन हैं और जब हम समाधान खोजना बंद करके समस्याओं के बारे मे ही सोचते है तो हम दुखी ,depressed ,tentionised हो जाते हैं ,इनसे बचने के लिए मेरे दोस्तों सिर्फ समाधान के बारे मे सोचिए ,
यह जीवन बेहद खूबसूरत और ऊर्जावान है ,इसे खूबसूरत बनाएँ रखें , प्रत्येक घटना ,प्रत्येक सफलता ,प्रत्येक सुख सिर्फ और सिर्फ आपकी सोच और विचारों पर निर्भर करता है ,
खुश रहिए ,मस्त रहिए ,
By
Mrityunjay sharma
No comments:
Post a Comment