Translate

हर पल एक नयी शुरुआत


प्रिय मित्रों ध्यान रखिए ,आपके जीवन का हर पल, आपके लिए नयी शुरुआत का स्टेशन हो सकता है ,बस जरूरत है तो अपने लिए ,अपने सपनों के लिए जीने की एक नयी शुरुआत करना ,याद रखिए आपके जीवन की सबसे बड़ी खोज ,शांति ,समाधान को खोजना ही है ,समस्याओं को सुलझाना हमारा काम है ,उनमे उलझना नहीं ,सदैव अपने आपको समस्याओं के field से बाहर रखिए ,समस्याओं को एक टास्क की तरह treat कीजिये और उनके solution को अपना target ,फिर देखिये समस्याएँ सिर्फ आपका काम बनकर रह जाएंगी ,आपको वे विचलित नहीं करेंगी ,उनसे आप दुखी नहीं होंगे ,यहाँ  एक बात मैं और आपको याद दिलाना चाहूँगा की आपका control इस ब्रह्मांड मे अपने आप पर है सिर्फ अपने आप पर ,न की पत्नी पर ,बच्चों पर ,माँ बाप पर ,आप अपने सिवा किसी को भी कंट्रोल नहीं कर सकते ,तो फिर अपने परिजनों के साथ होने वाली घटनाओं पर भी आप control नहीं कर सकते ,तो जो हो रहा है उसे होने दीजिये और जो होने वाला उसकी चिंता मत कीजिये ,और जो हो चुका है उसका दुख भी मत कीजिये ,बस जीवन को एक नयी दिशा के तरफ ले जाने का प्रयास कीजिये ,
सदैव ईश्वर से इस बात की अपेक्षा रखिए की वो आपको आपके जीवन के हर पड़ाव पर सर उठा कर जीने की शक्ति प्रदान करें ,दोस्तों जीवन बहुत ही सुंदर है ,यह ईश्वर का दिया हुआ अनमोल क्षण है इसका आनंद लीजिये ,इसको भरपूर मजे के साथ जीने का प्रयास कीजिये ,प्रतिदिन कुछ नया अपने मे जोड़ने का प्रयास कीजिये ,कुछ नया सीखने का प्रयास कीजिये ,यदि कुछ नहीं कर पाएँ तो नया नए तरीके का खाना ही खाइये,लोगों से नए तरीके से बात करने का ही प्रयास कीजिये ,मेरा यहाँ कहने का मतलब ये है की जब भी आप सुबह उठे तो कुछ नयी चाहत आपके जीवन मे उस दिन के लिए होनी चाहिए ,फिर जिस आनंद का अनुभव आप करेंगे वही असली जीवन आनंद है ,
इसलिए हर पल एक नयी शुरुआत के लिए तैयार रहिए ,

by
Mrityunjay Sharma  

No comments:

Post a Comment