Translate

मौत ने जीवन को कब समय दिया है



प्रिय मित्रों "मृत्यु ने जीवन को कब समय दिया "कभी नहीं ,सबसे बड़ी बात ये है की  किसी को पता नहीं की उसकी मृत्यु कब है ,परंतु ये सबको पता है की मृत्यु का आना भी सत्य है,पर इंसान की फितरत तो देखिये अपने भविष्य को सवारने के लिए वो पूरे जीवन भर अपने वर्तमान मे अपनी छोटी छोटी खुशियों से समझौता करता रहता है ,
मेरे दोस्तों ये बात गांठ बाध लो आप कभी भी भविष्य मे नहीं जिएंगे और भूत (बिता हुआ कल ) कभी आएगा नहीं ,तो इन दोनों शत्रुवों के माया जाल मे फंस कर अपना वर्तमान खराब न करें ,
ये कार्य कल करूंगा ,यहाँ घूमने अगले महीने जाऊंगा ,जब मेरे पास खूब पैसे होंगे तो ये गाड़ी ख़रीदूँगा इत्यादि  ,भाइयों भविष्य की इन चाहतों को पूरा करने के चक्कर मे आज हम अपनी मोटरसाइकल,साइकल  का भी मजा नहीं ले पा रहें ,उसे तिरस्कारित करते रहते हैं ,इन सब बातों को छोडकर आज का मजा लीजिये ,

भूत (बीते हुए कल ) की बातों को सोच कर ,अपने आप को कोश कोश कर अपने को दुखी करने के बजाय ,वर्तमान मे उनमे सुधार लाने का प्रयास कीजिये ,और आज का मजा लीजिये ,

मेरा यहाँ कहने का सिर्फ इतना मतलब है कि जब हमे ये नहीं पता कि मौत कब आएगी तो हम अपनी मौत का इंतजार क्यों करें ,हम वो करेंगे जो हमारे मन का है ,इसलिए आज के बाद हर वो जो कार्य अपने पसंद का है उसे करने के लिए दिन समय तय न करें उसे तुरंत करें ,हो सकता है कि अगला पल आपका न हो,इसलिए जो हमारा समय है उसका सदुपयोग क्यों न करें ,

एक नारा जो मुझे लगता है कि यहाँ बहुत अछे से फिट बैठता है
"खूब काम करो ,
खूब नाम करो ,
खूब हंसो,
खूब खाओ ,
खूब कमाओ,
खूब दोस्त बनाओ ,
खूब मौज करो "
क्योंकि दोबारा यह जीवन और यह पल नहीं मिलने वाला और मौत आपको समय देने वाली नहींI

by
Mrityunjay sharma


2 comments:

  1. Thanks for Sharing a very Nice Details Otherwise if anyone want find Latest Good Morning Message so Visit here-http://lovethismessage.com/

    Good Morning Message

    ReplyDelete