प्रिय मित्रों positivityआपके life की सभी moment मे होनी चाहिए ,जैसे की आपके बोलने ,सुनने,चलने , व्यवहार मे etc। अर्थात सभी मे ,बल्कि मैं तो ये कहता हूँ कि :
सदैव अच्छा बोलें वो चाहे अपने लिए बोलें या दूसरों के लिए ,
सदैव अच्छा भोजन करें और दूसरों को भी अच्छा खिलाने का आग्रह करें ,
सदैव अच्छे विचारों का ही मंथन करें ,
सदैव सृजन (Creative) करें ,
सदैव अपने व्यवहार मे इस प्रकार का आकर्षण रखें कि आप सभी स्तर के लोगों के साथ उठ बैठ सकें और हर प्रकार के लोग आपसे मिलने और जुलने मे संकोच न करें ,
और इन सब बातों कि शुरुआत अपने घर से ही शुरू करें ,आप अपने घर के सबसे मूर्ख व्यक्ति होने चाहिए ताकि आपका सबसे छोटा बेटा भी अपनी तोतली आवाज मे आपको सलाह दे सके ,फिर देखिये जीवन का मजा ,
याद रखिए ऊपर लिखी बातों को अपने जीवन मे ला पाना बहुत कठिन है परंतु मुमकिन है ,यदि आप ला पाये तो जिस सुख और खुशी को पाने के लिए आप जीवन भर मेहनत कर पैसे कमाते हैं ,वो सब आपको उसी पल से मिलनी शुरू हो जाएंगी जिस पल से आप इसे आजमाना शुरू कर देते हैं ,और वो भी free मे,फिर पैसे आपको केवल जीवन चलाने के लिए ही कमाने पड़ेंगे खुशियों को खरीदने के लिए नहीं ,इस भ्रम को न पालिए कि खुशियाँ पैसों से खरीद लेंगे ,मेरे भाई खुशियों का कोई बाजार ही नहीं है तो आप खरीदेंगे कहाँ से ,पैसों से केवल भौतिक वस्तुएँ ही खरीदें जा सकती है जो केवल आपकी सेवा कर सकती हैं ,परंतु खुशी नहीं दे सकती ,
खुश रहिए ,
By
Mrityunjay sharma
No comments:
Post a Comment