यदि हम अपने आपको पहले पल से सफल मान कर चलते हैं तो हमारे द्वारा किए जाने वाले सारे कार्य हमे हमारे लक्ष्य की तरफ ले जाने वाले ही होते हैं ,हो सकता है की यात्रा के बीच मे कुछ कार्य ऐसे जरूर हों , जो क्षणिक destraction हमे दे सकते हों, लेकिन ये कार्य वही प्रयोग होते हैं जिनसे हमे विलकुल सही लक्ष्य साधक प्रयोग मिलते हैं ,
इसी का ठीक उल्टा यदि हम ये विचार बना कर चलें की हम "ये कर ही नहीं सकते ""ऐसा होता है क्या "ये कभी नहीं हो सकता ""इसकेलिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी ""ये असंभव है "इत्यादि I यदि ऐसे विचारों के साथ आप अपनी यात्रा शुरू कर रहें हैं तो आपको परिणाम भी ऐसे ही मिलने वाले हैं I
इसीलिए मित्रों सदैव इस बात का विचार करें की हम "सब कुछ कर सकते हैं"हम सफल हैं "इत्यादि I फिर देखिये अगले पल से ही आपके परिणाम आपके अनुसार होने लगेंगे I
नहीं विश्वास तो आजमा कर देखें I
By
Mrityunjay sharma
Ati sundar
ReplyDeletethanks
DeleteAti sundar
ReplyDeletethanks
Delete