प्रिय मित्रों गर्मियों के मौसम में अक्सर एक प्रश्न हमारे मस्तिष्क में आता है की हम अपने कमरे के लिए कितने टन का A.C. लगवाएं ,परन्तु इस सवाल का जवाब देने से पहले मैं आपको A.C.में टन का मतलब बताना चाहूंगा ,पुराने समय में जब एयर कंडीशनिंग की कोई मशीन नहीं हुआ करती थी तो कमरे को ठंडा
करने के लिए बर्फ का उपयोग किया जाता था ,बर्फ ऊष्मा (गर्मी) को अवशोषित (Observe )करके कमरे को ठंडा कर देती थी ,तो यहीं से टन का फार्मूला आया ,एक टन बर्फ एक घंटे में ऊष्मा अवशोषित करके कमरे को जितना ठंडा करेगी उतना ही ,एक टन का A.C.एक घंटे में कमरे को ठंडा करेगा I
अब ,1 ton बर्फ 1 घंटे मे कितना ऊष्मा अवशोषित करेगी ?
1 ton बर्फ 1 घंटे मे 1200 BTU (British thermal unit) ऊष्मा अवशोषित करती है ,जो की 3.5KWh के बराबर होता है ,
1 TON AC =1200 BTU =3.5 KWh
अर्थात 1 ton AC को एक घंटे तक लगातार चलाया जाता है तो हमारा बिजली का खर्च 3.5 यूनिट आता है I
कैसे decide करें की हमारे कमरे में कितने टन का A. C.लगेगा ?
100 square feet (10 feet लंबा X 10 feet चौड़ा ) के कमरे के लिए 1 TON AC उपयोग मे लाया जाता है ,
यदि कमरा
150 square feet (10 feet लंबा X 15 feet चौड़ा ) के कमरे के लिए 1.5 TON AC उपयोग मे लाया जाएगा ,
और यदि कमरा
200 square feet (10 feet लंबा X 20 feet चौड़ा ) के कमरे के लिए 2 TON AC उपयोग मे लाया जाएगा ,
और यदि कमरा
300 square feet (10 feet लंबा X 30 feet चौड़ा ) के कमरे के लिए 3 TON AC उपयोग मे लाया जाएगा ,
A.C. कितने प्रकार के होते हैं ?
AC दो प्रकार के होते हैं :
1. Window AC : यह एयर कंडिशनिंग कमरे के विंडो मे लगाया जाता है ,इसमे ठंडा करने वाला और गरम हवा को बाहर फेंकने वाला दोनों एक साथ ही combined होते हैं I
2. Split AC : यह एयर कंडिशनिंग दो भागों मे होता है इसमे ठंडा करने वाला भाग अलग जो कमरे के अंदर फिक्स किया जाता है और गरम हवा को बाहर फेंकने वाला भाग जिसे कमरे के बाहर फिट किया जाता है ,और दोनों को एक पतली pipe के द्वारा जोड़ दिया जाता है I इसे ज्यादातर उन कमरों मे लगाया जाता है जिसमे की खिड़की नहीं होती I
AC मे star rating क्या होता है ?
जब हम बजार मे AC खरीदने जाते हैं तो salesman हमसे ये पूछता है की कितने स्टार रेटिंग का AC पसंद करेंगे ,तो दोस्तों मैं यहाँ ये बता दूँ की AC मे स्टार रेटिंग का उसके कूलिंग से कोई मतलब नहीं होता ,इसका मतलब AC के चलने मे लगने वाली बिजली की खपत से मतलब रहता है ,जो एसी जितना ज्यादा star rating का रहेगा उतना कम बिजली की खपत करेगा अपेक्षकृत कम star रेटिंग के एसी से I अर्थात 1star ac ,5 star ac से ज्यादा बिजली की खपत करेगा ,इसका मतलब ये होता है की जब भी हम AC खरीदें तो तो ज्यादा star rating वाली ही खरीदने का प्रयास करें ताकि हमारी बिजली का बिल कम आए I
मैं यहाँ star रेटिंग के हिसाब से EER (Energy Efficiancy Rating ) का चार्ट प्रस्तुत कर रहा हूँ जो आपको इसे समझने मे काफी मदद करेगा :
तो मित्रों मैं उम्मीद कर रहा हूँ की आज का मेरा टॉपिक पूरी तरह से complete हो गया है और अब आपको AC से संबन्धित कोई दुबिधा नहीं होगी I
by
Mrityunjay sharma
आग्रह : प्रिय मित्रो यदि आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया तो इसे share जरूर करें और साथ के साथ मुझे appreciate करने के लिए comment करना न भूलें ,thankyou
No comments:
Post a Comment