जीवन में बाउंस बैक की theory को जरूर अपनाइये ,याद रखिये एक बहुत ही छोटा बच्चा पहली बार चलने से पहले कितनी बार गिरा गिरता है इसकी गिनती उसके माँ बाप भी नहीं करते क्योंकी ये संख्या बहुत अधिक होती है ,जबकि चलने की घटना उस बच्चे के लिए पहली बार और सिर्फ एक बार ही होती है जिसकी तारीख और समय ,उसके माँ बाप को जीवन भर याद रहता है ,सोचिये यदि बच्चा गिर कर उठता नहीं तो सायद वो कभी नहीं चल पाता ,अर्थात उसने अपने आपको Baunce Back किया ,
मेरे दोस्तों हमारी जिंदगी भी प्रत्येक समय Bounce Back ही मांगती है ,जीवन Fail होने के बाद failier बन कर रहने का नाम नहीं , बल्कि हर बार ,बार बार प्रयास का नाम है ,जीवन में इस बात पर कभी अपना ध्यान केंद्रित न करें की आप कितनी बार fail हुए ,बल्कि आप इस बात पर Focus करिये की आपने कितनी बार बाउंस बैक किया ,प्रत्येक बार एक नए तरीके ,नए Idea के साथ जीवन की समस्यायों का हल खोजते हुए बाउंस बैक कीजिये ,मेरे दोस्तों ये हमारी जिंदगी बेहद खूबसूरत है इसे अपने अंदाज में जियें ,आपको अपने आप से प्यार हो जायेगा ,फिर बाउंस बैक करने में मजा आने लग जाएगा I इसलिए बाऊंस बैक कीजिये I
By
Mrityunjay sharma
मेरे दोस्तों हमारी जिंदगी भी प्रत्येक समय Bounce Back ही मांगती है ,जीवन Fail होने के बाद failier बन कर रहने का नाम नहीं , बल्कि हर बार ,बार बार प्रयास का नाम है ,जीवन में इस बात पर कभी अपना ध्यान केंद्रित न करें की आप कितनी बार fail हुए ,बल्कि आप इस बात पर Focus करिये की आपने कितनी बार बाउंस बैक किया ,प्रत्येक बार एक नए तरीके ,नए Idea के साथ जीवन की समस्यायों का हल खोजते हुए बाउंस बैक कीजिये ,मेरे दोस्तों ये हमारी जिंदगी बेहद खूबसूरत है इसे अपने अंदाज में जियें ,आपको अपने आप से प्यार हो जायेगा ,फिर बाउंस बैक करने में मजा आने लग जाएगा I इसलिए बाऊंस बैक कीजिये I
By
Mrityunjay sharma
No comments:
Post a Comment