एक वस्तु जो इस पूरे संसार में मुफ्त मिलती है जो अमीर ,गरीब,शिक्षित और अशिक्षित सभी के पास से आपको बिन मांगे ही मिल जाती है ,वो है राय (advice ) हो सकता है आप भी राय free में दे चुके हों ,परन्तु किसी भी उद्देश्य की पूर्ती राय से नहीं, मेहनत से होती है ,मेहनत का कोई विकल्प नहीं है ,इसलिए सबसे पहला काम जो आपको करना है वो है अपने इरादे को छुपा कर रखना जब तक की वो पूरा न हो जाए ,पूरा होने पर आपका काम ही दुनिया को बता देगा I
एक बात जो यहां मैं आपको और कहना चाहता हूँ कि, अपने उद्देश्य की पूर्ती के लिए अपने कान और आँख खुले एवं मुँह पे चुप्पी लगा कर रखें ,बेवजह बोलने से ज्यादा अच्छा है की बेवजह सुनने की आदत डालें ,हो सकता है की बेकार सी बातों में भी आपके फायदे की कोई बात निकल जाए परन्तु बोलने पर यह संभव नहीं ,
अपने इरादों को किये बिना कहना आपको हंसी का पात्र बना देता है और साथ में आप अपने आस पास के ईर्ष्यालु लोगों को अपने रास्ते में आने का सुनहरा मौक़ा भी दे देते हैं ,इसलिए ज्यादा अच्छा है की अपने स्वच्छ कर्मों में उन्हें शामिल करते हुए अपने उद्देश्य की पूर्ती की जाय I
इसलिए पहले अपने सोचे हुए उद्देश्य को पूरा करें ,बोलें नहीं I
By
Mrityunjay sharma
अति सुंदर
ReplyDeletethanks
DeleteWaah
ReplyDeletethanks
Deleteध्यान देने वाली संदेश है।
ReplyDeletebilkul sahi
DeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDelete