Translate

How to Make Online Pan Card in Hindi



Online Pan card kaise banate hain jaane hindi men

प्रिय मित्रों आज के समय में Pan card प्रत्येक व्यक्ति के लिए बहुत ही आवश्यक डॉक्यूमेंट है हमे किसी भी प्रकार की finance या पैसे से सम्बंधित लेन देन या बैंक में अकाउंट खुलवाना या कोई business करना हो तो pan card की जरूरत पड़ती है I तो आइये जानते हैं कि घर बैठे कैसे pan card बनवाएं I


full form of PAN  :  PERMANENT ACCOUNT NUMBER

step 1 :सबसे पहले अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के ब्राउज़र में ये 

https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html


लिंक खोले या आप इसे यही से दिए हुए
लिंक पर टच करके खोल सकते हैं I कंप्यूटर के ब्राउज़र में निचे दिए गए चित्र के अनुसार ये वेबसाइट खुलती है



 step 2 :अब इसमें पूछी जाने वाली जानकारियों को निचे दिए गए चित्र के अनुसार भरें ,  


 



1.application type  : NEW PAN INDIAN CITIZEN(form49)
2.category : INDIVIDUAL
3.Title  : shri / smt /kumari जो हों
4.Last name/surname : इसमें अपने नाम का लास्ट या सरनेम लिखें
5.first name : इसमें अपने नाम का पहला शब्द लिखें
6.Middle name :  इसमें अपने नाम का बीच शब्द लिखें
7.date of birth : इसमें अपनी जन्म तिथि MM/DD/YYYY के formate में लिखें
8.Email ID :इसमें अपनी वो Email ID लिखें जिसपे NSDL से email प्राप्त करना चाहते हैं  
9.mobile no : इसमें अपन वो mobile no लिखें जिसपे NSDL से मेसेज प्राप्त करना चाहते हैं  
10.captcha : इसमें दिए हुए अंको /अक्षरों को सही से पहचान कर लिखें
11.SUBMIT : ऊपर की जानकारी को अच्छे से चेक कर के SUBMIT पर क्लिक कर दें

step 3 : SUBMIT बटन को क्लिक करने के बाद एक temporary token no आता है उसे कहीं अपने नोटबुक पे नोट कर लें क्योंकि इस number के द्वारा ही हम 




 


अपने pan application की जानकारी और Followup कर पाएंगे Iसाथ ही आपके दिए हुए Email ID पर एक NSDLpanonline  के तरफ से मेसेज भी आता जिसमे इस 10 digit temporary token की जानकारी होती है I इसके बाद pan का form fill करने के लिए “continue with pan application form “ पर (ऊपर चित्रानुसार) क्लिक करें I

step 4 : अब new विंडो में form open होगा,
      Form page :1
 


.इस पेज को fill करके निचे दिए “NEXT“ बटन पे क्लिक कर दें Iअब दूसरा पेज open हो जायेगा

      Form पेज :2
 


इस पेज को fill करके निचे दिए “NEXT“ बटन पे क्लिक कर दें Iअब दूसरा पेज open हो जायेगा

Form पेज :3

इस पेज को fill करके निचे दिए “NEXT“ बटन पे क्लिक कर दें Iअब दूसरा पेज open हो जायेगा

form पेज 4 :

ये पेज last पेज है इसे fill करके last में निचे “SUBMIT” बटन पे क्लिक कर दें I

अब pan card के लिए हमने application form fill कर दिया है ,submit करने के बाद ,payment के लिए पूछा जायेगा ,Rs.110 pan card प्रोसेसिंग फीस के तौर पर NSDL लेता है ,यह payment क्रेडिट card ,डेबिट card ,internet banking किसी के भी जरिये की जा सकती है ,payment करने के बाद fill किया हुआ application form का preview आएगा उसे save करके प्रिंट कर लें ,उसमे बताई हुई जगह पर signature करके और documents की फोटोकॉपी attach करके ,NSDL के address पर speed पोस्ट कर दें I
NSDL का address इस प्रकार है : 




To ,
PAN/TDS Call Centre of Tax Information Network (TIN) managed by NSDL e-Gov
5th Floor, Mantri Sterling,Plot No. 341, Survey No. 997 /8, Model Colony, Near Deep Bungalow Chowk, Pune - 411 016.

Phone no. 020 – 27218080 / 25658300 (From 7.00 AM to 11.00 PM For All Days)




साथ साथ मैं आपको ये भी बताना चाहूँगा की जो form हम प्रिंट करते हैं उसके टॉप पर “acknowledgment no “ होता उसे note करके रख लेना चाहिए ,और ऊपर दिए गए फ़ोन no. पर फ़ोन करके “acknowledgment no.” बताने से NSDL आपके application प्रोसेस की जानकारी भी देता है I
तो मित्रों हैं न विल्कुल आसान ,तो अपना ,अपने परिवार में किसी सदस्य का या मित्र का pan card बनायें स्वयं ,अब किसी एजेंट को खोजने की कोई जरुरत नहीं I












No comments:

Post a Comment