Translate

Kyon mother milk jaroori hai navjaat shishu ke liye in Hindi

Advantage of Human milk (Breast milk) in Hindi

  क्यों माँ का दूध जरूरी है नवजात शिशु के लिए
 

 मित्रों आज के article में हम जानेंगे की human milk (breast milk) किस तरह बच्चों के लिए फायदेमंद और क्यों doctor बच्चों को ये दूध पिलाने पर जोर देते हैं ,इस बात को दूसरे तरीके से कहें तो डॉक्टरों ने तो प्रत्येक बच्चे को जन्म से लेकर 06 महीने तक माँ का दूध (human milk) पिलाना अनिवार्य ही किया हुआ है परन्तु आज की new generation की महिलायें अपने body shape या figure के ख़राब हो जाने के डर से नवजात शिशु को अपना दूध न पिलाकर ऊपरी दूध bottal के सहारे पिलाती हैं जो की बच्चे के सेहत के लिए बहुत ही खतरनाक है ,ये सभी को हिदायत है की ऐसा तभी करें जब बच्चे की माँ का दूध किसी मेडिकल कारण से बच्चे के लिए अनफिट हो I इस विषय में doctor की सलाह ही सर्वमान्य है I तो आइये हम जानने की कोशिश करते हैं की human milk में क्या क्या पाया जाता है और किस तरह से ये फायदेमंद है :

 1.स्तन के दूध में मौजूद प्रोटीन कोमल और आसानी से पचने योग्य होता है। प्रोटीन मां की दूध में उच्च मात्रा में मौजूद होती है जो preterm deliver करती है। माँ के दूध में lactoferrin होता है जो एक iron binding प्रोटीन है,
जो भोजन में मौजूद लोहे के साथ binding करके एक natural antibiotic के रूप में कार्य करता है और जिससे शिशु को संक्रमण से रक्षा होती है I

2.human milk में omega 3 फैटी एसिड जैसे DHA और AA पाया जाता है जो मस्तिष्क के विकास के लिए जरूरी है I

 3.माँ के दूध में lysozyme पाया जाता है जो शारीर की कोशिकाओं की दीवारों को बैक्टीरिया से बचाता है Iइस दूध में मौजूद प्रोटीन घटक शारीर और मस्तिष्क के विकास में मदद करते हैं जबकि आम दूध में इसकी कमी रहती है I

 4.इसमें cholesterol की मात्रा अच्छी होती है ये कोलेस्ट्रॉल बहुत आसानी से आँत के द्वारा अवशोषित कर लिया जाता है I



 5.breast milk में immunoglobulins,colostrum बहुतायत पाया जाता है ,जो white blood cells के हिस्सा हैं ,ये शारीर को रोगों से लड़ने का काम करती है I

 6.स्तन के दूध में उपस्थित carbohydrate ,lactose के रूप में रहता है जो गाय या अन्य दूध के अपेक्षा में 6.89% अधिक होता है I यह ब्रेन डेवलपमेंट के लिए आवश्यक है ,इसमें पाया जाने वाला oligosaccharides आंतो की स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है I

 7.Breast milk में digestive enzymes जैसे Lipase (लाइपेज़) और amylase (अमाइलेज़) बहुत अधिक मात्रा में होते हैं जो भोजन को पचाने में मदद करते हैं I इतना ही नहीं इस दूध में हारमोंस विशेषकर thyroxine,prolactin और पंद्रह अन्य भी पाए जाते हैं जो माँ के आहार के अनुसार बदलते रहते हैं I 8.breast milk में माजूद विटामिन्स और मिनरल्स आसानी से absorbe होने वाले होते हैं ,इसमें विशेषकर iron ,zinc ,calcium होते हैं I इस दूध में एंटीऑक्सीडेंट सेलेनियम की मात्रा भी बहुत अधिक होती है I

 तो हम कह सकते हैं की नवजात शिशु के लिए माँ के दूध से अच्छा कोई भी दूध नहीं ,इसलिए we are say mother milk is Best milk for new baby .

यदि आपको ये article पसंद आया तो comment और share करना न भूलें I

No comments:

Post a Comment