''जब मुझे मरना ही है तो क्यों न एक बार दूसरे तरीके से जीवन की समस्या को सुलझाने का प्रयास करूँ हो सकता है की मैं सफल हो जाऊ,बाकी नहीं हुआ तब भी मरना तो है ही ,फिर प्रयास करने मे क्या हर्ज है ''
भाइयों यह विचार ,सोच तब तक रखना है जब तक की आप मर नहीं जाते ,मेरे भाइयों मरना ,हारना किसी भी समस्या का समाधान नहीं ,होता ये है की जब हम अपनी जिंदगी से परेशान और निराश हो जाते हैं तो हमे अपने आपको खत्म करने का मन करता है ,बस यही turning point है यहीं पर आपको U turn लेना है ,यहीं पर यह विचार आपको U turn लेने के लिए आपको तैयार कर देता है ,
जीवन मे U turn बहुत जरूरी है ,जीवन को game की तरह खेलिए और जब हार रहें हों तो Restart कर लीजिये, क्योंकि जब तक आपका जीवन है तभी तक यह गेम भी है ,और game मे task और समस्याओं का आना तय है ,समस्याएँ नहीं तो जीतने का मजा नहीं ,
जीवन की समस्याओं से हारना नहीं बल्कि उनको मारना सीखिये ,खुश रहिए ,मस्त रहिए ,life game खेलते रहिए
by
Mrityunjay sharma
No comments:
Post a Comment