जाने BS III ,BS IV और BS VI क्या है :
ये समाचार तो आप सभी को पता होगा ही की 31 मार्च 2017 को अपने
भारत देश में सबसे अधिक two wheeler ,cars बेचे गए क्योंकि ऑटोमोबाइल कंपनियों के
द्वारा बहुत अच्छे डिस्काउंट जो दिए जा रहे थे ,लेकिन क्या आपने ये जानने की कोशिश
कि, की ऐसा क्यों हुआ ,तो आइये जानने की कोशिश
करते हैं की क्यों हुआ ऐसा ,असल में हमारे देश की सुप्रीम कोर्ट ने पर्यावरण बिभाग के मनको को ध्यान में रखते हुए, ये फैसला लिया की BS III स्टैण्डर्ड पर बनी सभी गाड़ियों को बेचने से रोक लगा दी जाय और बेचने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2017 कर दी ,इसलिए समय की कमी के कारण ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपने भारी नुकसान को कम करने के लिए भरी डिस्काउंट का फैसला लिया , डिस्काउंट अच्छा मिलाने के कारण पब्लिक ने ज्यादा से ज्यादा गाड़ियाँ खरीदी I
करते हैं की क्यों हुआ ऐसा ,असल में हमारे देश की सुप्रीम कोर्ट ने पर्यावरण बिभाग के मनको को ध्यान में रखते हुए, ये फैसला लिया की BS III स्टैण्डर्ड पर बनी सभी गाड़ियों को बेचने से रोक लगा दी जाय और बेचने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2017 कर दी ,इसलिए समय की कमी के कारण ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपने भारी नुकसान को कम करने के लिए भरी डिस्काउंट का फैसला लिया , डिस्काउंट अच्छा मिलाने के कारण पब्लिक ने ज्यादा से ज्यादा गाड़ियाँ खरीदी I
अब आइये ये जानते हैं की BS III है क्या और भारत सरकार इस
पे क्यों रोक लगायी और नए मानक BS IV को क्यों लागू किया I असल में BS III,यूरोप
के ERO III के समरूप है ,उसी प्रकार BS IV और BS VI भी ERO IV ,VI के समरूप है ,BS
को bharat stage कहते हैं I ये environmental department के मानक हैं ,BS III पे
आधारित वाहनों से निकला धुआं बहुत हानिकारक होता है अपेक्षाकृत BS IV के ,और BS IV
से भी अच्छा पर्यावरण के लिए अच्छा BS VI है क्योंकि इसमें निकलने वाली gases और
कम हानिकारक होती हैं I निचे धुंए में निकलने वाली गैसें कैसे हमे नुकसान पहुंचाती
है निचे दिया जा रहा है :
1.carbondioxide : पेट्रोल इंजन से निकलने वाले धुंए में carbon
mono oxide ज्यादा निकलती है ,जो हवा में ऑक्सीजन की मात्रा को कम करने का काम
करती है जिसकी वजह से सर दर्द की बीमारी होती है I
2. Hydrocarbon :
ये भी पेट्रोल इंजन से निकलता है इससे उलटी आना ,चक्कर आना आदि होता है I
3..Nitrogen Oxide :ये ज्यादातर डीजल इंजन में निकलता है ,इससे आँख और कान में
जलन ,और skin problem होती है I
आइये जानते हैं की
इन गैसों का उत्सर्जन किस stage में कितना होता है :
Petrol Emission Norms (All figures in
g/km)
Emission Norm CO HC NOx HC+NOx PM
BS-III
2.30 0.20 0.15 — —
BS-IV 1.00 0.10 0.08 — —
BS-IV 1.00 0.10 0.08 — —
Euro 6
1.00
0.10
0.06 —
0.005
Diesel Emission Norms (All figures in
g/km)
Emission Norm CO HC NOx
HC+NOx PM
BS-III
0.64 —
0.50 0.56 0.05
BS-IV 0.50 — 0.25 0.30 0.025
BS-IV 0.50 — 0.25 0.30 0.025
Euro 6
0.50
—
0.06 0.17 0.005
सरकार के इस कदम से पब्लिक के सेहत पर तो अच्छा प्रभाव पड़ा
है परन्तु ऑटोमोबाइल कंपनियों को बहुत ही भारी नुक्सान उठाना पड़ा है I साथ ही साथ
सरकार के ये आदेश है कंपनियां BS IV पे आधारित वाहन बनायें और बेचें ,आयल कंपनियों
को आदेश हैं की वो अपने आयल की क्वालिटी में सुधार लायें जो की बहुत ही खर्चीला
निर्णय है परन्तु नियम लागू हो चुके हैं I इस प्रकार हम कह सकते है भारत भी अब
एनवायरनमेंट conscious देश बनाने के तरफ चल चूका है I
No comments:
Post a Comment