कोल्ड ड्रिंक पीने के साइड इफ़ेक्ट
कोल्ड ड्रिंक के नुक्सान
मित्रों
गर्मी का मौसम आ चूका है ऐसे में हमारे देश में सबसे ज्यादा पिया जाने वाला पेय
पदार्थ कोल्ड ड्रिंक है I आज के समय में ये भारत में एक बहुत बड़ा business भी है I
कुछ लोगों को मैंने ये देखा है की कहीं से भी गर्मी में से आये और पानी की जगह
chilled, cold drink पीने लग जाते हैं ,और तो और कुछ लोगों के घरों के फ्रिज में
तो cold drink की बोतल परमानेंट तौर पर रखी ही रहती है ,तो आज हम आपको बताने जा
रहे हैं की cold drink किस हद तक हमारी सेहत को नुक्सान पहुंचाता है आइये जानते
हैं :
1. cold drink में पानी के साथ
साथ कुछ ऐसे रसायन
होते हैं जो की पेट में acidity को पैदा करते हैं ,जिससे शारीर में दूसरी कई बिमारियां उत्पन्न होती हैं I
होते हैं जो की पेट में acidity को पैदा करते हैं ,जिससे शारीर में दूसरी कई बिमारियां उत्पन्न होती हैं I
2. cold drink में पाया जाने
वाला caffine (कैफीन) शारीर में पानी की मात्रा को कम करता है जिससे हम
dehydration के शिकार हो जाते हैं I
3. cold drink में पाया जाने
वाला Fructose ,सीधे तौर पर Fat में बदल जाता है जिसकी वजह से हमे लीवर से
सम्बंधित बीमारी हो जाती है I
4. cold drink का इफ़ेक्ट हमारे
दांतों पर भी पड़ता है दाँतों में पायरिया की शिकायत हो सकती है I
5. एक सर्वे के अनुसार cold
drink पीने वालों में कैंसर होने की संभावना अन्य लोगो से अधिक होती है I
6. cold drink में sugar होता
जिससे डायबिटीज की समस्या हो सकती है I
7. cold drink पीने वाले लोगों
को मोटापा जल्दी आता है I
8. cold drink से बुढ़ापा भी
जल्दी आता है I
तो
मित्रों cold drink हर हाल में हमे नुक्सान पहुंचाता है ,इसलिए इसका उपयोग विवेक
के आधार पर ही करें I
आपको
ये article कैसा लगा comment जरूर करें ,ऐसे और भी जानकारी पाने के लिए हमे
सब्सक्राइब करना न भूलें I email सब्सक्राइब के लिए इसी वेबसाइट के दायें साइड में
देखें I
Aap ki sabhi post Gyan Wardhak hai kripaya yeses hi post krte rhen thank you
ReplyDelete