21 बातें जो आपके जीवन को महान बना देंगी :
इस पृथ्वी या ये कहें की इस ब्रह्माण्ड में पैदा होने वाला प्रत्येक प्राणी किसी न किसी प्रकार से अपने जीवन के समय को काट ही लेता है परन्तु कुछ ऐसे लोग जो अपनी छाप इस पूरे संसार में छोड़ जाते हैं, देखने में वो भी आम इंसानों जैसे ही होते हैं परन्तु वो क्या ऐसा करते हैं जो आम से ख़ास बन जाते हैं ,आइये जानते हैं ऐसे 21 विचार
जो आपके जीवन को महान बना देंगी :
1.जीवन में कमाना कभी मत छोड़ें ,तब तक कमायें जब तक की महँगी वस्तुएं आपको सस्ती न लगने लगे I
2.एक अखंड सत्य ये की ,यदि आप किसी भी चीज को पूरे मन से चाहें तो ये पूरा ब्रह्माण्ड उसे आपको मिलाने में लग जाता है I
3.जिस कार्य को करने में आपकी रुचि हो उसे करने का कोई टाइम और जगह तय नहीं होता,चाहे रात के 12 ही क्यों न बजे हों I
4.ये बात सदैव याद रखिये की सफल होने वाले, अलग चीजें नहीं करते बल्कि चीजों को अलग तरीके से करते हैं I
5.काबलियत तो सब में होती है परन्तु कुछ लोग उसे निखार लेते हैं और कुछ उसे बिस्वास के अभाव में डर कर रह जाते हैं I
6.पैरवी से मिला काम थोड़े समय के लिए रहता है लेकिन काम से मिली पहचान उम्र भर रहती है I
7.जब लोग आपको फॉलो करने लगे तो समझ लेना जीवन में सफल हो रहे हों I
8.जिस ब्यक्ति ने कभी कोई मिस्टेक नहीं की उसने कभी कुछ नया करने का प्रयास नहीं किया I
9.कोई भी सफल और महान ब्यक्ति अवसरों की कमी के बारे में शिकायत नहीं करता I
10.सफलता उसे मिलती जो हर बार गिर कर उठ जाता है I
11.अगर आप ये चाहते हैं की कोई कार्य अच्छे से हो तो उसे स्वयं कीजिये I
12.नदी पार करने के लिए पानी में उतरना जरूरी है ,सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप नदी नहीं पार कर सकते I
13.एक शानदार जीत के लिए ,उतना ही कठिन संघर्ष होता है I
14.विफल होने के बारे में न सोंचें क्योंकि आपको जीवन में केवल एक बार ही सफल होना है I
15.अपना व्यक्तित्व इतना ऊंचा बनाइये की दूसरे लोग आपको सुनने की चाह रखें, ये ऊंचा बोलने से अच्छा विकल्प है I
16.जब आपके signature ,ऑटोग्राफ में बदल जाएंगे ,उस दिन आप महान व्यक्तित्व बन जाओगे I
17.मुस्कान की ताकत ये है की ,यदि एक हारा हुआ आदमी हारने के बाद , मुस्कुरा दे तो जीतने वाले की ख़ुशी ख़त्म हो जाती है I
18.कभी सही समय का इन्तजार न करें क्योंकि सही समय कभी नहीं आता I इसके बजाय आगे बढते रहें I
19.किसी बड़े का फैन बनने वाला व्यक्ति कभी अपने हिसाब की जिंदगी नहीं जी पाता I
20.अपने कार्य को करते रहिये और उसमे अपना बेस्ट दीजिये चाहे लोग तारीफ करें या न करें ,क्योंकि आधी से ज्यादा दुनिया सोती रहती है ‘सूरज’ फिर भी उगता है I
21.याद रखिये कोशिश करने वालों कि कभी हार नहीं होती,क्योंकि गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल सकती है I
No comments:
Post a Comment