अटल पेंशन योजना

भारत सरकार द्वारा अटल पेंशन योजना की घोषणा फरवरी 2015 के बजट में की गयी और इस योजना को 1 जून 2015 से प्रभावी कर दिया गया I
अटल पेंशन योजना में मुख्यतः भारत के गरीब
लोग जो बुढ़ापे में किसी प्रकार की पेंशन नहीं पाते उन्हें फायदा पहुंचाने का प्रयास किया गया I इसमे निजी क्षेत्र ,लघु घरेलु उद्योग जिनकी income इतनी कम है की वो tax के दायरे में नहीं आते उन्हें इस योजना के द्वारा बुढ़ापे में सहारा प्रदान करने की कोशिश की गयी ,साथ ही साथ भारत का प्रत्येक ब्यक्ति को इस योजना का लाभ उठा सकता है I
इस योजना में जब ब्यक्ति 60 वर्ष की आयु पूरी कर लेता है तो उसे Rs.1000,2000,3000,4000 और 5000 में से कोई एक राशि ,आवेदक के अंश सहयोग के आधार पर ,पेंशन के तौर पर दिया जाता है I
अटल पेंशन योजना के नियम और शर्तें :
1. अटल पेंशन योजना में आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष के बिच में होनी चाहिए ,अर्थात प्रत्येक आवेदक को 20 वर्ष तक अंश दान करना अनिवार्य है I
2. कोई भी बैंक अकाउंट होल्डर
जो किसी बैधानिक सामाजिक सुर्कः योजना का सदस्य न हो वो इस योजना का लाभ उठा सकता है I
3. सरकार द्वारा पहले से संचालित ‘स्वावलंबन योजना एनपीएस लाइट ‘योजना के सदस्य अपने आप ही अटल पेंशन योजना में शिप्ट हो जायेंगे I
4. 06 महीने तक इस योजना खाता में पैसा न जमा करने पर खाते को सील कर दिया जाएगा I
5. 12 महीने तक खाते में पैसा न जमा करने पर खाते को निष्क्रिय कर दिया जाएगा I
6. 24 महीने तक खाते में पैसा न जमा करने पर खाते को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा I
7. ऐसे ब्यक्ति जिनका बैंक में कोई खाता नहीं है पहले वो अपना खाता खुलवाएं उसके बाद इस योजना का फायदा उठा सकते हैं I
8. अटल पेंशन योजना में हितग्राही 60 वर्ष से पहले सामान्य परिस्थिति में नहीं निकल सकता ,केवल विशेष परिस्थिति जैसे की हितग्राही की मृत्यु हो जाये I
9. अटल पेंशन योजना में हितग्राही की मृत्यु हो जाने के बाद उसका जीवन साथी पेंशन का हकदार होगा और उसकी भी मृत्यु के बाद अर्जित राशि नॉमिनी को दे दी जाएगी I
अटल पेंशन योजना के प्रीमियम चार्ट और कैलकुलेटर के लिए निचे दिए गयी website पर जायें:
www.jansuraksha.gov.in
इस योजना का लाभ आप किसी भी भारतीय बैंक से ले सकते हैं I

भारत सरकार द्वारा अटल पेंशन योजना की घोषणा फरवरी 2015 के बजट में की गयी और इस योजना को 1 जून 2015 से प्रभावी कर दिया गया I
अटल पेंशन योजना में मुख्यतः भारत के गरीब
लोग जो बुढ़ापे में किसी प्रकार की पेंशन नहीं पाते उन्हें फायदा पहुंचाने का प्रयास किया गया I इसमे निजी क्षेत्र ,लघु घरेलु उद्योग जिनकी income इतनी कम है की वो tax के दायरे में नहीं आते उन्हें इस योजना के द्वारा बुढ़ापे में सहारा प्रदान करने की कोशिश की गयी ,साथ ही साथ भारत का प्रत्येक ब्यक्ति को इस योजना का लाभ उठा सकता है I
इस योजना में जब ब्यक्ति 60 वर्ष की आयु पूरी कर लेता है तो उसे Rs.1000,2000,3000,4000 और 5000 में से कोई एक राशि ,आवेदक के अंश सहयोग के आधार पर ,पेंशन के तौर पर दिया जाता है I
अटल पेंशन योजना के नियम और शर्तें :
1. अटल पेंशन योजना में आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष के बिच में होनी चाहिए ,अर्थात प्रत्येक आवेदक को 20 वर्ष तक अंश दान करना अनिवार्य है I
2. कोई भी बैंक अकाउंट होल्डर
जो किसी बैधानिक सामाजिक सुर्कः योजना का सदस्य न हो वो इस योजना का लाभ उठा सकता है I
3. सरकार द्वारा पहले से संचालित ‘स्वावलंबन योजना एनपीएस लाइट ‘योजना के सदस्य अपने आप ही अटल पेंशन योजना में शिप्ट हो जायेंगे I
4. 06 महीने तक इस योजना खाता में पैसा न जमा करने पर खाते को सील कर दिया जाएगा I
5. 12 महीने तक खाते में पैसा न जमा करने पर खाते को निष्क्रिय कर दिया जाएगा I
6. 24 महीने तक खाते में पैसा न जमा करने पर खाते को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा I
7. ऐसे ब्यक्ति जिनका बैंक में कोई खाता नहीं है पहले वो अपना खाता खुलवाएं उसके बाद इस योजना का फायदा उठा सकते हैं I
8. अटल पेंशन योजना में हितग्राही 60 वर्ष से पहले सामान्य परिस्थिति में नहीं निकल सकता ,केवल विशेष परिस्थिति जैसे की हितग्राही की मृत्यु हो जाये I
9. अटल पेंशन योजना में हितग्राही की मृत्यु हो जाने के बाद उसका जीवन साथी पेंशन का हकदार होगा और उसकी भी मृत्यु के बाद अर्जित राशि नॉमिनी को दे दी जाएगी I
अटल पेंशन योजना के प्रीमियम चार्ट और कैलकुलेटर के लिए निचे दिए गयी website पर जायें:
www.jansuraksha.gov.in
इस योजना का लाभ आप किसी भी भारतीय बैंक से ले सकते हैं I
No comments:
Post a Comment