जाने PPF (Public Provident Fund ) scheme के बारे में विस्तार से :
यूँ तो लम्बे निवेश के लिए share बाज़ार एक अच्छा विकल्प है लेकिन सामान्य स्तर के निवेशकों के लिए share बाज़ार बहुत अच्छा विकल्प नहीं है ,ऐसे में PPF एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है,PPF अकाउंट भारतीय post office और प्रत्येक nationalised बैंकों में खुलवाया जा सकता है I इसे भारत का प्रत्येक नागरिक खुलवा सकता है I आइये जानते हैं PPF account के बारे
में विस्तार से :
http://fkrt.it/Ktd60TuuuN
Interest Rate : दिनांक 1/10/2016 से इस योजना में मिलने वाला ब्याज 8.00 % प्रत्येक वर्ष है(compounded yearly )I
नियम और शर्तें :
1. PPF account में एक मुस्त या अधिक से अधिक 12 किस्तों में पैसा जमा कर सकते है I
2. इसमें joint account नहीं खुलवा सकते यानि एकल account ही खुल सकता है I
3. account कैश /चेक दोनों के द्वारा खुल सकता है I
4. वारिश (nominee)का नाम account खुलवाते समय या account खुल जाने के बाद कभी भी जुड़ सकता है I
5. इसे बच्चों (Minors)के नाम से अलग दूसरा account भी खुलवाया जा सकता है ,परन्तु सारे account का पैसा जोड़ कर ही कुल निवेश (Total investment )कहलायेगा I
6. इस account के पूरा (mature) होने का समय 15 वर्ष है परन्तु 15 वें वर्ष से 1 वर्ष के अन्दर ,अगले 5 वर्ष के लिए इसकी समयावधि बढायी जा सकती है I
7. इस account को 15 वर्ष से पहले बंद नहीं किया जा सकता I
8. प्रत्येक वर्ष में जमा राशि पर sec.80 c के तहत income tax में छूट भी मिलती है I
9. इस योजना में मिला हुआ पूरा ब्याज tax से मुक्त होता है I
10. Account खुलने वाले दिन से 7 वर्ष पूरा हो जाने के बाद प्रत्येक वर्ष या किसी भी अगले वर्ष पैसे का थोडा हिस्सा निकाला जा सकता है I
11. Account खुलने वाले दिन से 3 वर्ष पूरा हो जाने के बाद इस account से कर्ज (लोन) लिया जा सकता है I
12. इस account को Rs.100 से खुलवाया जा सकता है ,परन्तु एक वित्तीय वर्ष में कम से कम Rs.500 और अधिक से अधिक Rs.1,50,000 जमा करना अनिवार्य है I
13. इस account को एक पोस्ट office से भारत के किसी भी दूसरे पोस्ट office में transfer कराया जा सकता है I ठीक ऐसा ही बैंकों में भी transfer हो सकता है I
निचे कुछ भारतीय बैंकों के नाम की लिस्ट दी जा रही है जिनमें यह account खुलवाया जा सकता है :
1. SBI
2. SBI Subsidiaries (Patiala, Bikaner & Jaipur, Travancore, Hyderabad, Mysore)
3. ICICI (PPF Account ICICI Bank)
4. BOB – Bank of Baroda
5. Central Bank of India
6. BOI – Bank of India
7. Union Bank of India
8. IDBI
9. Vijaya Bank
10. Allahadbad Bank
11. Oriental Bank of Commerce
12. Bank of Maharasntra
13. Canara Bank
14. Central Bank of India
15. Corporation Bank
16. Dena Bank
17. Indian Bank
18. IOB – Indian Overseas Bank
19. PNB – Punjab National Bank
20. United Bank of India
21. IDBI Bank
22. Axis Bank
और
Indian Post Office
note : सभी बैंकों और post office के प्रत्येक शाखा में PPF account नहीं खुल सकता ,इसलिए account खुलवाने या transfer करने से पहले शाखा से पता कर लेना जरूरी है I
चेतावनी : मित्रों हमारा publish हुआ प्रत्येक article हमारी स्वयं की जानकारी के आधार पर तैयार किया जाता है I इस जानकारी का प्रयोग अपने विवेक के आधार पर करें I किसी भी प्रकार की असुबिधा होने पर साइट की किसी भी प्रकार की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी I
यूँ तो लम्बे निवेश के लिए share बाज़ार एक अच्छा विकल्प है लेकिन सामान्य स्तर के निवेशकों के लिए share बाज़ार बहुत अच्छा विकल्प नहीं है ,ऐसे में PPF एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है,PPF अकाउंट भारतीय post office और प्रत्येक nationalised बैंकों में खुलवाया जा सकता है I इसे भारत का प्रत्येक नागरिक खुलवा सकता है I आइये जानते हैं PPF account के बारे
में विस्तार से :
http://fkrt.it/Ktd60TuuuN
Interest Rate : दिनांक 1/10/2016 से इस योजना में मिलने वाला ब्याज 8.00 % प्रत्येक वर्ष है(compounded yearly )I
नियम और शर्तें :
1. PPF account में एक मुस्त या अधिक से अधिक 12 किस्तों में पैसा जमा कर सकते है I
2. इसमें joint account नहीं खुलवा सकते यानि एकल account ही खुल सकता है I
3. account कैश /चेक दोनों के द्वारा खुल सकता है I
4. वारिश (nominee)का नाम account खुलवाते समय या account खुल जाने के बाद कभी भी जुड़ सकता है I
5. इसे बच्चों (Minors)के नाम से अलग दूसरा account भी खुलवाया जा सकता है ,परन्तु सारे account का पैसा जोड़ कर ही कुल निवेश (Total investment )कहलायेगा I
6. इस account के पूरा (mature) होने का समय 15 वर्ष है परन्तु 15 वें वर्ष से 1 वर्ष के अन्दर ,अगले 5 वर्ष के लिए इसकी समयावधि बढायी जा सकती है I
7. इस account को 15 वर्ष से पहले बंद नहीं किया जा सकता I
8. प्रत्येक वर्ष में जमा राशि पर sec.80 c के तहत income tax में छूट भी मिलती है I
9. इस योजना में मिला हुआ पूरा ब्याज tax से मुक्त होता है I
10. Account खुलने वाले दिन से 7 वर्ष पूरा हो जाने के बाद प्रत्येक वर्ष या किसी भी अगले वर्ष पैसे का थोडा हिस्सा निकाला जा सकता है I
11. Account खुलने वाले दिन से 3 वर्ष पूरा हो जाने के बाद इस account से कर्ज (लोन) लिया जा सकता है I
12. इस account को Rs.100 से खुलवाया जा सकता है ,परन्तु एक वित्तीय वर्ष में कम से कम Rs.500 और अधिक से अधिक Rs.1,50,000 जमा करना अनिवार्य है I
13. इस account को एक पोस्ट office से भारत के किसी भी दूसरे पोस्ट office में transfer कराया जा सकता है I ठीक ऐसा ही बैंकों में भी transfer हो सकता है I
निचे कुछ भारतीय बैंकों के नाम की लिस्ट दी जा रही है जिनमें यह account खुलवाया जा सकता है :
1. SBI
2. SBI Subsidiaries (Patiala, Bikaner & Jaipur, Travancore, Hyderabad, Mysore)
3. ICICI (PPF Account ICICI Bank)
4. BOB – Bank of Baroda
5. Central Bank of India
6. BOI – Bank of India
7. Union Bank of India
8. IDBI
9. Vijaya Bank
10. Allahadbad Bank
11. Oriental Bank of Commerce
12. Bank of Maharasntra
13. Canara Bank
14. Central Bank of India
15. Corporation Bank
16. Dena Bank
17. Indian Bank
18. IOB – Indian Overseas Bank
19. PNB – Punjab National Bank
20. United Bank of India
21. IDBI Bank
22. Axis Bank
और
Indian Post Office
note : सभी बैंकों और post office के प्रत्येक शाखा में PPF account नहीं खुल सकता ,इसलिए account खुलवाने या transfer करने से पहले शाखा से पता कर लेना जरूरी है I
चेतावनी : मित्रों हमारा publish हुआ प्रत्येक article हमारी स्वयं की जानकारी के आधार पर तैयार किया जाता है I इस जानकारी का प्रयोग अपने विवेक के आधार पर करें I किसी भी प्रकार की असुबिधा होने पर साइट की किसी भी प्रकार की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी I
No comments:
Post a Comment