Translate

Blood pressure kya hai in hindi

Blood pressure क्या है
Blood pressure यानि हमारी रक्त्वाहिकवों में ,जिससे blood हमारे शारीर के सभी जरूरी अंगों तक जाता है ,पर पड़ने वाले pressure को कहते हैं I अर्थात जब हमारा Heart blood को हमारे शारीर के अंगों और ऊतकों तक पहुंचाने के लिए धमनियों में blood को pump करता है तो blood के द्वारा धमनियों पर एक दबाव (pressure) पड़ता है ,इस pressure को ही blood pressure कहते हैं I यह pressure दो प्रकार का होता है :

1.सिस्टोलिक (Systolic)
जब Heart blood को धमनियों में pump कर रहा होता है उस वक्त का pressure, systolic कहलाता हैI

2.डायास्टोलिक (Diastolic)
जब Heart blood को धमनियों में pump करने के बाद शिथिल होता है ,उस वक्त के pressure का Diastolic कहलाता है I

हम ब्लडप्रेशर को normal तब कहते हैं जब ब्लडप्रेशर मापने वाले यन्त्र की reading,120/80 mmhg होती है, इसमें संख्या “120” systolic और संख्या “80” Diastolic है I अर्थात Heart द्वारा blood को pump करते समय धमनियों पर पड़ने वाला pressure “120” है और pump के तुरंत बाद heart के शिथिल मुद्रा में आने पर धमनियों पर पड़ने वाला pressure “80” है I यह क्रिया तेजी से होती है ,तभी तो हमारा heart एक मिनट में 72 बार धडकता है I इसे मापने के लिए उपयोग में लाने वाले उपकरण को रक्तचापमापी या स्फय्ग्मोमैनोमीटर (sphygmomanometer) या आम भाषा में ब्लडप्रेशर मापी या blood pressure मॉनिटर भी कहते हैं I

Low Blood Pressure :
जब हमारे शरीर में Low blood pressure की शिकायत होती है तो होता ये है की हमारी खून पहुंचाने वाली धमनियों पर blood का पड़ने वाला दबाव normal से कम हो जाता है जिसकी वजह से शारीर के मुख्य हिस्सों जैसे मस्तिष्क ,heart और गुर्दे और अन्य जरूरी अंगों तक blood नहीं पहुँच पाता I जिससे चक्कर आना ,बेहोश होना ,चक्कर आकर गिर जाने की समस्या होती है I

High blood pressure :
जब हमारे शारीर में हाई ब्लडप्रेशर की शिकायत होती है heart के pump करते समय का pressure normal से अधिक बढ़ जाता है,जिसकी वजह से आपको heart अटैक की समस्या हो सकती है I

ब्लडप्रेशर के high या low को समझाने के लिए निचे एक सारणी है जो इस प्रकार है :

Category Systolic Diastolic
कम रक्तचाप /Low BP <90 <60 सामान्य 90 to 119 60 to 79 Pre highpertension /थोडा हाई BP 120 to 139 80 to 89 स्तर 1 highpertension / level 1 high BP 140 to 159 90 to 99 स्तर 2 highpertension / level 2 high BP >160 >100

यदि आपको article अच्छा लगा तो हमे comment जरूर करें I

चेतावनी : इस साइट पर दी गयी जानकारी हमारे स्वयं के अनुभवों के आधार पर तैयार की जाती है ,किसी भी बिमारी में आप अपने Doctor की सलाह जरूर लें I पहले से ली जा रही कोई भी दवा बंद न करें I इन उपायों का प्रयोग अपने विवेक के आधार पर ही करें , असुबिधा होने पर इस साइट की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी I







No comments:

Post a Comment