Translate

Effective personality kaise bane in hindi

Effective personality कैसे बने

मित्रों आज का topic बहुत ही महत्वपूर्ण है , effective personality जो बहुत कम लोगों के पास होता है ,और जिनके पास भी होता है वह समाज काफी सम्मान पाते हैं ,और अपने कार्यों में सफल भी रहते हैं I जब वो किसी पार्टी या समारोह में जाते हैं तो सभी लोग उनसे मिलना चाहते हैं I दोस्तों यह एक art है जो आज मैं आज आप लोगों के साथ इस article के माध्यम से share करने जा रहा हूँ I
दोस्तों इस बात को समझाने के लिए मैं आपको एक example देता हूँ I जब मैं college में पढता था तब मेरा एक दोस्त था I वो न तो किसी अमीर family से था ,न ही बहुत सुन्दर था और न ही पढने में हम सारे लोगों से ज्यादा अच्छा था परन्तु उससे हम सभी लड़के ,लड़कियां ,teachers और college के staff तक बात करना चाहते थे I उसकी बड़ाई करते थे I दोस्तों आज मुझे realize होता है कि ऐसा क्या था उसके पास I दोस्तों उसके पास लोगों से बात करने का effective ढंग था I बात करने का सही तरीका ही आपकी समाज में presentation भी होती है I आइये कुछ steps में जानते हैं इस art के बारे में :



(1) मुस्कराहट बिखेरना :
दोस्तों मुस्कराहट effective personality के लिए बहत ही जरूरी है I जब आप किसी से मिलें सबसे पहले आपको smile pass करनी है I ध्यान रहे smile pass करने का कार्य उसके mood और जगह को देखते हुए करना है नहीं तो reaction गलत भी हो सकती है I smile pass करने का unique तरीका ये है कि आप दूसरे ब्यक्ति के पास जाकर मुस्कुराते हुए प्रणाम ,नमस्कार ,good morning आदि भी कह सकते हैं I इतने देर में आपको उसके mood को judge कर लेना है I फिर बात करना शुरू करें I
http://fkrt.it/A0Pq1TuuuN
(2) हाल चाल ,तबियत पूछना :
इसके बाद दूसरा सबसे अहम् step है तबियत पूछना ,बात शुरू करने से पहले दूसरे ब्यक्ति की तबियत पूछना काफी महत्वपूर्ण है I तबियत पूछने पर उस ब्यक्ति के साथ आपका अपनापन जैसा जुड़ाव महसूस होने लगता है यह feeling आप को और उस ब्यक्ति दोनों को महसूस होती है I इससे बात करना और आसान हो जाता है I
(3) आँखों से आँखे मिलाकर बात करना :
जब भी किसी ब्यक्ति से बात करें हमेशा उसकी आँखों के साथ आँख मिलाकर बात करें I ऐसा करने से वो आपको सुनेगा और आपकी बातों पर ध्यान देगा I ठीक ऐसा ही उस ब्यक्ति को भी महसूस होगा की आप उसे सून रहे हैं और उसकी बातों पर ध्यान दे रहे हैं I
(4) बात करते समय अपनी body को स्थिर ,
रखना चाहिए ,यदि बात करने के topic के अनुसार आपकी मुद्रा बदलती है तो अच्छा है I परन्तु प्रत्येक बात पर expose न करें क्योंकि इसका wrong impression दूसरे ब्यक्ति पर पड सकता है I
(5) बहुत देर तक एक ही topic पर बात न करें ,
वाजिब disscussion हो जाने पर topic बदल दें अथवा बात करना बंद कर लें और आगे बढ जाएँ I ध्यान दें जाते समय कुछ अछे complement दे कर,हाथ मिलाकर ही जाएँ I
(6) जिस विषय में आपकी जानकारी कम हो या न हो उस विषय पर बात करने से बचें I अथवा उस विषय की किसी बात पर rigid न हों I
(7) हमेशा अपने कार्य और अपनी चीजों को लेकर स्पस्ट रहें I
(8) कभी किसी और की चुगली या बुराई किसी और से न करें I
(9) अपने कार्य क्षेत्र में सदैव उन्ही लोगों से कार्य को लेकर चर्चा करें जिनसे उनका relation हो किसी un relation ब्यक्ति से की गयी चर्चा व्यर्थ है I
(10) जब भी कभी meeting या presentation हो तो आपके अपने topic स्पस्ट होने चाहिए और बोलते समय आपका confidence होना चाहिए I हो सके तो अपने questions का उत्तर भी खोज कर अपने पास रखें I उसके बाद question रखें I जब आपके topic पर दूसरों का कुछ ज्यादा ओपिनियन न आये तो अपनी opinion पर उनसे सलाह लें I ऐसा करने से आप उनके बीच में ज्यादा स्पस्ट हो जायेंगे और एक confident personality होंगे I
(11) निरर्थक बाते न करें ,अपने दोस्तों ,आस पास के लोगों के साथ अर्थपूर्ण बाते ही करें I निरर्थक बातों से बचे I

Yadi mera article pasand aaye to mujhe comment Karen.

No comments:

Post a Comment