Translate

Communication skill kaise badhayen in hindi


Communication skill कैसे बढ़ाएं

प्रिय मित्रों आज के इस article में कुछ बातें share करूँगा जो आपकी कम्युनिकेशन skill को बढाने में मदद करेंगी I दोस्तों वर्तमान समय में आप किसी भी field में काम करते हों ,या कोई business करते हों या फिर नौकरी करते हों, Communication कितना मायने रखता है इस बात को समझाने की आवश्यकता नहीं है आप स्वंयं ही समझदार हैं I communication को बढाने के लिए कुछ tips हैं जो इस प्रकार हैं :
(1) सबसे पहले जब आप किसी को कम्यूनिकेट कर रहे हों तो eye contact पर ध्यान दें मतलब ये है की आपको सामने वाले की आँखों के साथ अपनी आंख का contact बनायें ऐसा करने से सामने वाला ब्यक्ति आपकी बातो को सुनेगा और उसके according response भी देगा I
(2) A good listner बने अर्थात आपको अपने अन्दर सुनने की habit डालनी चाहिए हमेशा इस बात पर ध्यान दें की यदि सामने वाला कुछ बोल रहा हो तो उसे पहले ध्यान से सुने फिर उसके बाद जवाब दें ,कभी भी बिच में न रोकें यदि बहुत जरुरी हो तो रोका जा सकता परन्तु रोकने का कोई न कोई strong reason होना चाहिए I
(3) मित्रों communicate करते समय आप जिस भाषा का प्रयोग कर रहे हों उस भाषा पर आपका command बहुत अच्छा होना चाहिए I और यदि दो भाषाओँ का प्रयोग कर रहे हों तो शब्दों और टोन का मेल एक fluency में होना चाहिए I जैसे आज कल hindi और english भाषा का mix up हमारे भारत देश में बहुत लोग करते हैं I
(4) आपके पास शब्दों का अच्छा भण्डार होना चाहिए ,शब्दों की कमी से आप अपनी बात को बिलकुल सही रूप में दूसरों के साथ नहीं communicate कर पाएंगे I ऐसा बहुत बार होता है की हम कुछ समझाना चाहते हैं पर उससे related शब्द नहीं मिलते जिसकी वजह से हमारा communication उतना effective नहीं हो पाता जितना की होना चाहिए था I शब्दों का भंडार बढाने के लिए आप रोज news paper ,books ,इन्टरनेट के article पढ़ सकते हैं I
(5) कई बार ऐसा होता है की बहुत से लोग बोलते समय एक ही शब्द का उपयोग कई बार करते हैं जैसे ok ji ,अच्छा जी ,यानी की ,मतलब ये की ,etc .आपको इस बात का ध्यान देना है की जो वाक्य ज्यादा बार आ रहे हो उनहे बार बार दोहराने से बचना है उनकी जगह आप कुछ अलग शब्दों का उपयोग करें I इससे आपका कम्युनिकेशन effective होगा I
(6) Communication करते समय अपनी आवाज की tone पर भी ध्यान देना चाहिए I आपकी tone,हमेशा बात के subject ,और वाक्य के ऊपर निर्भर होना चाहिए I
(7) communication में body language भी बहुत जरूरी चीज है ,body language हमेशा बात के आधार पर ही होना चाहिए I

मित्रों communication skill को develop कर उस पर अमल करना ये केवल एक दिन का प्रोसेस नहीं है बल्कि ये आजीवन चलने वाली प्रक्रिया है इसको और अच्छा बनाने के लिए प्रयत्न शील रहना पड़ेगा I आपको चाहिए की आप रोज कुछ न कुछ नया सीखें और उसे अमल में लायें I





No comments:

Post a Comment