Translate

लगन प्रयास की

प्रिय मित्रों सफलता के लिए सिर्फ प्रयास करना ही काफी नहीं होता यदि हम किसी कार्य में सफल होना चाहते हैं तो हमे बार बार प्रयास करने की जरूरत होती है I

इस बात को समझने के लिए मैं आपके साथ एक ऐतिहासिक कहानी share कर raha हूँ ,
दोस्तों आपने मुग़ल बादशाह बाबर के बारे में पड़ा /सुना तो होगा ही ,एक बार की बात है
जब वह इब्राहिम लोदी से युद्ध कर raha था उस समय वह काफी हताश होकर एक pahadi की goofa में छिपकर बैठा था
तब उसका ध्यान एक मकड़ी पर गया जो बार बार ऊपर चढ़ने का प्रयास कर रही थी लेकिन गिर जाती और फिर चढ़ने का प्रयास करने लगती उसने देखा की मकड़ी lostly ऊपर चढ़ ही गयी I

यह देखकर बाबर के सहस में अचानक बिजली की तरह परिवर्तन आया और वह गुफा से बहार आकर उसने अपने सेनापति और सेना से एक नए साहस aur जोश ke साथ इब्राहिम लोदीke ऊपर आक्रमण करने का आवाहन karne laga I

दोस्तों जैसा की आपको पता है बाबर का इब्राहिम लोदी के साथ लड़ा गया यह युद्ध मुग़ल साम्राज्य की स्थापना का नीव का पत्थर साबित हुआ इब्राहिम लोदी की हार हुई

अर्थात जब तक हमे सफलता मिल न जाए तब तक हमे प्रयास करते रहना चाहिए I

No comments:

Post a Comment