प्रिय मित्रों ,
क्या आप जानते हैं ,जंगल मे हिरण का शिकार अधिक क्यों होता है ?
इस प्रश्न का उत्तर हर एक के नजरिए से अलग हो सकता है ,लेकिन जीवन मे इससे एक सीख भी मिलती है ,कि
हिरण कभी दूसरों का शिकार नहीं करता,इसीलिए उसका शिकार सभी करते हैं ,ऐसा सिर्फ हिरण के साथ नहीं होता , उदाहरण कई हैं जैसे बकरी ,मुर्गा ,ऐसे जानवर जो किसी का शिकार नहीं करते ,
आशा है आप सब मेरी बात समझ गए होंगे ,
देखिए ये प्रकृति का नियम है ,यदि आप शिकारी नहीं तो आप शिकार ही बनेंगे ,
निर्णय आपका है ,शिकारी बनना है या शिकार ,और यह निर्भर करता है आपके जीवन जीने के तरीके और अपनाए गए Attitude पर ,
यदि आप अपने जीवन के किसी भी कार्य के लिए पहले से तैयार हैं तो इसका मतलब है कि आप शिकारी के किरदार मे हैं ,और यदि आप तैयार नहीं तो स्थितियाँ आपको शिकार बना लेंगी । इस बात का अनुभव आपको मिला ही होगा कि ऐसी कोई सुबह जब आप अपने कार्यों कि Planning नहीं किए होते तो आप उन कार्यों को कर रहे होते हैं जिनका उपयोग आपके जीवन मे ना के बराबर होता है ,इसीलिए पहले अपने सारे कार्यों कि List तैयार कीजिए और उनको पूरा करने का एक Time frame भी ,और उन्हे उनकी तय सीमा के अंदर ही पूरा कर लीजिए । एक बात और सदैव अपने आप को wel Planned रखिए यानि सदैव शिकारी के किरदार मे अपने आपको बनाए रखिए ।
by
Mrityunjay sharma
No comments:
Post a Comment