मित्रों जिंदगी जिंदादिली का नाम है ,मतलब आप प्रत्येक समय उत्साहित रहें ,और ये तभी होगा जब आप daily अपने साथ कुछ नया प्रयोग करते रहेंगे ,अपने अंदर नयी वैल्यू डालते रहेंगे ,नयी चीजों ,नयी परिस्थितियों को accept करते रहेंगे , (यहाँ accept करना मतलब उन नयी परिस्थितियों को अपने अनुरूप बनायें या स्वंयम उनके अनुरूप बन जाएँ),अर्थात यहां केवल मैं ये कहूं की आप every time सिर्फ अपनी एकाग्रता (awarnes)को life के प्रति बनायें रखें तो गलत न होगा ,
याद रखें यदि आप अपने लाइफ के प्रति हर समय aware हैं तो आप अपनी जिंदगी की गाडी को खुद बड़े शौकिया मिज़ाज़ में चला रहे होते हैं ,लेकिन यहीं पर आप aware नहीं तो आपकी जिंदगी की गाडी कोई और धकेल रहा होता है ,अब आप पर निर्भर करता है की आप अपनी जिंदगी की गाडी को खुद मजे लेकर चलाना चाहते हैं या किसी और के द्वारा ढकेला जाना चाहते हैं (यहां किसी और से मेरा मतलब आपकी मजबूरियां जैसे पैसे के लिए नौकरी करना ,पेट के लिए घर माँ बाप को छोड़कर बाहर रहना,नौकरी कर रहा हूँ तो बॉस की बात मानना ही पड़ेगा ,इत्यादि )
जब आप अपनी जिंदगी को enjoy-full तरीके से जीते हैं तो आपके जीने की चाहत बहुत ज्यादा हो जाती है,फिर भगवान् द्वारा दी गयी आपकी उम्र आपको कम लगनी लगती है ,तभी तो मैं कहता हूँ कि ,
"जीना तो मैं 2000 वर्ष चाहता हूँ लेकिन ऊपर वाले ने मुझे सिर्फ 100 वर्ष ही दिए हैं"
by
Mrityunjay sharma
याद रखें यदि आप अपने लाइफ के प्रति हर समय aware हैं तो आप अपनी जिंदगी की गाडी को खुद बड़े शौकिया मिज़ाज़ में चला रहे होते हैं ,लेकिन यहीं पर आप aware नहीं तो आपकी जिंदगी की गाडी कोई और धकेल रहा होता है ,अब आप पर निर्भर करता है की आप अपनी जिंदगी की गाडी को खुद मजे लेकर चलाना चाहते हैं या किसी और के द्वारा ढकेला जाना चाहते हैं (यहां किसी और से मेरा मतलब आपकी मजबूरियां जैसे पैसे के लिए नौकरी करना ,पेट के लिए घर माँ बाप को छोड़कर बाहर रहना,नौकरी कर रहा हूँ तो बॉस की बात मानना ही पड़ेगा ,इत्यादि )
जब आप अपनी जिंदगी को enjoy-full तरीके से जीते हैं तो आपके जीने की चाहत बहुत ज्यादा हो जाती है,फिर भगवान् द्वारा दी गयी आपकी उम्र आपको कम लगनी लगती है ,तभी तो मैं कहता हूँ कि ,
"जीना तो मैं 2000 वर्ष चाहता हूँ लेकिन ऊपर वाले ने मुझे सिर्फ 100 वर्ष ही दिए हैं"
by
Mrityunjay sharma
No comments:
Post a Comment