Translate

जीवन का प्रत्येक दिन आपको आपकी मृत्यु की तरफ ले जा रहा है

जीवन का प्रत्येक दिन आपको आपकी मृत्यु की तरफ ले जा रहा है ,हमारे और एक मौत की सजा पाए व्यक्ति में केवल एक बात का अंतर है की उसकी मृत्यु की तिथि (date ) और समय (time) निश्चित करके उसको बता दिया गया है ,परन्तु हमारे साथ मृत्यु का date और time तो निश्चित है लेकिन हमे बताया नहीं गया ,बस इसी वजह से हम अपने लिए मकान ,दूकान ,गाडी,बैंक बैलेंस और उम्मीदें पाल कर रखतें हैं  यानी ख्याली पुलाव बनायें रखते हैं ,इन ख्याली पुलाव में हम अपनी आज की ख़ुशी को मजे में परिवर्तित इसलिए नहीं करते की हमे  लगता है की आज का कष्ट कल हमे ढेरों खुशियां देगा ,
तो भाइयो जिंदगी एक आइसक्रीम है उसका पिघलना तो तय है अब आपको आइसक्रीम टेस्ट करनी है या वेस्ट करनी है ये निर्णय आपका है

by
Mrityunjay sharma

No comments:

Post a Comment