Translate

सिर्फ अपना कर्म कीजिये

इश्वर एक ऐसा कंट्रोलर है जो रिजल्ट देने में तनिक भी देरी नहीं करता वो परिणाम प्रदर्शित करता ही रहता है आपके कर्मों के अनुसार ,सिर्फ आप कोई भी कार्य जो आप अपने लिए विचार कर रहे हैं उसे पूरे  ईमानदार हृदय से कीजिये ,उसमे अपना पूरा योगदान रखिये फिर देखिये परिणाम आपके कार्यों के अनुसार मिलते ही जाएंगे ,
इस घटना में हो सकता है की कभी आप उस ईश्वर को ही कोसने लग जाएँ परन्तु ऐसे में ही आपकी परीक्षा होती है  ,इस परीक्षा से निकलने का एक मात्र उपाय सिर्फ ईश्वर पर विश्वाश रख कर कार्य करना ही है ,
इसलिए सिर्फ और सिर्फ अपने कर्म पर ध्यान (Focus ) रखिये ,याद रखिये अच्छे कर्मों के परिणाम अच्छे ही होते हैं ,क्योंकि गेहूं का बीज डालने पर गेहूं ही उत्पन्न होता है ,प्रकृति अपना नियम कभी नहीं तोड़ती I

by
Mrityunjay Sharma 

No comments:

Post a Comment