Translate

याद रखिये इश्वर की आप महान रचना हैं

याद रखिये इश्वर की आप महान रचना हैं ,आप में वो सारी शक्तियां हैं जो की इश्वर में हैं ,यदि मानव में शक्ति न होती तो वह आदिमानव से  सभ्य मानव का सफर तय नहीं कर पाता ,
मानव भी पशुओं की तरह वही जीवन जीता जो वो हजारों लाखों सालों से जीते आ रहे हैं ,
इसलिए अपनी शक्तियों को पहचानिये और वो करिये जो जिसके लिए आपका आगमन इस धरती पर हुआ है अर्थात मानव सभ्यता का विकास कीजिये जो की आपके विकास पर ही निर्भर है इसलिए अपने विकास में जी  जान से लग जाइये I

by
Mrityunjay sharma

No comments:

Post a Comment