Translate

So be ready

Good Morning Zindagi
हम अपने जीवन मे प्रत्येक उस बात से डरते हैं जो हमे नुकसान पहुंचा सकती है ,और कोई भी नए कार्य को करने से पहले जब हम उसकी योजना बनाते हैं ,तो सबसे पहले हम उन पहलुओं पर विचार करते हैं जिससे की हमे नुकसान हो सकता है ,मतलब ये की हम हमारी comfert zone से बाहर नहीं निकलना चाहते ,
यदि आप भी अपनी comfert zone से बाहर नहीं निकलना चाहते तो ,मेरी एक बात गांठ बांध लीजिये ।आप अपने पूरे जीवन मे कुछ भी नया नहीं कर पाएंगे ,
यदि कुछ नया करना है ,तो नया और नए तरीके का सोचना पड़ेगा ,साथ के साथ आपको अपनी present position से अलग होकर सोचना पड़ेगा ,ये नयी सोच तब mind मे आएगी जब आप अपने comfert zone से बाहर निकल कर किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहेंगे I
तो
आज और अभी से तैयार हो जाइए किसी भी तरह के रिस्क को उठाने के लिए और फिर देखिये आपका दिमाग आपको कहाँ से कहां पहुंचा देता है ,
जीतने भी लोग संसार मे अमीरों की लिस्ट मे आते हैं या जिंनका नाम इतिहास मे दर्ज है या जो अभी भी famous हैं उनमे और हम मे सिर्फ एक बात का अंतर है ,और वो सिर्फ उनके किसी भी हद तक रिस्क उठाने की सोच I
अपने goal को पाने की burning desire॰
"so be ready"
by
Mrityunjay sharma

2 comments:

  1. बहुत ही उत्तम एवं प्रेरणायुक्त विचार हैं आपके

    ReplyDelete