Translate

क्या आप सबकुछ पाना चाहते

Good morning zindagi

क्या आप सबकुछ पाना चाहते हो यदि हाँ तो इच्छा की आसक्ति छोड़ दो ,

क्या आप हर समय खुश रहना चाहते हो,यदि हाँ  तो अपने कान में ear plug लगा लो और केवल वही सुनो जो आपके कार्य के लिए उपयोगी हो ,

क्या आप एक अच्छा परिवार सुख चाहते हो तो परिवार में नादान बनना सीख लो ,

क्या आप एक सामाजिक और सम्मानित व्यक्ति बनना  चाहते हो तो झुकना सीख लो ,

क्या आप सफल होना चाहते हो तो दुनिया का कोई एक काम पकड़ करके उसे अंजाम तक पहुंचाना सीख लो ,

by
Mrityunjay sharma

No comments:

Post a Comment