Translate

जीवन का उद्देश्य कैसे बनाएं ?

वर्तमान समय में हम सभी लोगों का जो प्राथमिक उद्देश्य है वह यह है कि हमारी जिम्मेदारियों की पूर्ती हम सही तरीके से कर सकें I परंतु मित्रों यदि इसे मैं दूसरे रूप में कहूं कि यह तो इस पृथ्वी पर जन्म लेने वाला प्रत्येक व्यक्ति करता है, यहां तक कि जानवर भी करते हैं तो इसमें किसी भी प्रकार की अतिश्योक्ति ना होगी । अब बात आती है कि यदि सभी यही कार्य करते हैं तो अलग क्या है । चलिए एक बार यह सोचते हैं कि क्या थामस एलवा एडिशन भी सिर्फ अपने दैनिक एवं आर्थिक जिम्मेदारियों के लिए ही सोचे होते तो क्या हमें कभी विद्युत का बल्ब मिलता । इसी प्रकार यदि कभी न्यूटन सिर्फ अपने बारे में सोचे होते तो क्या गुरुत्वाकर्षण को हम कभी जान पाते। नहीं बिल्कुल नहीं। अब बात आती है कि क्या इन्होंने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं किया। आज बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं क्या वह अपने दैनिक आर्थिक responsibilities को नहीं पूरा कर रहे हैं। मैं कहूंगा absolutely कर रहे हैं। मित्रों इन सभी महान लोगों के महान कार्यों के पीछे एक बहुत ही छोटा सा शब्द काम कर रहा था और वह है उद्देश्य।



हम लोगों के बीच में बहुत सारे लोग ऐसे होंगे जिन्हें यह पता ही नहीं होगा कि वह करना क्या चाहते हैं या बनना क्या चाहते हैं और कुछ लोग एक Goal decide भी करते होंगे और अपने गोल की दिशा में कुछ दूर जाते भी होंगे परंतु कुछ दूर चल कर थक कर रुक जाते होंगे । फिर दूसरा Goal Decide करते होंगे । इस बात को समझने के लिए मैं आपको अपना एक उदाहरण देना चाहूंगा । जब मैं नवमी दसवीं में था तो मैं अपने पढ़ाई का टाइम टेबल बनाया करता था परंतु उस टाइम टेबल पर मैं एक दिन भी नहीं पढ़ाई कर पाता था। ऐसा बहुत से लोगों ने किया होगा।
आज मैं आप सबके साथ यह शेयर करना चाहूंगा कि जीवन का उद्देश्य कैसे Decide करें। तो चलिए जानते हैं :
इसके लिए सबसे पहले एक पेन लीजिए और एक blank copy , कॉपी का पहला पेज खोलिए और ऊपर से यह लिखना शुरु कीजिए कि आप अपनी लाइफ में क्या करना चाहते हैं, किस प्रकार की जिंदगी जीना चाहते हैं। प्रत्येक Goal को एक सीरियल नंबर देते जाइए। अब मैं यह मान लेता हूं कि आपने 20 ऐसी बातें लिखी जो आपका उद्देश्य हो सकती हैं । अब पुनः दोबारा दूसरे पेज पर फिर से अब नई 20 बातें लिखिए, इसके बाद तीसरे पेज पर पुनःपर पुनः अगले 20 नई बातें लिखिए। अगली 20 बातें लिखिए I
जब तीनो पेज की 60 बातें लिख जाएँ तो सबको एक साथ पठ्हिये अब देखियें की कौन सी ऐसी बात है जिसकी फ्रीक्वेंसी सबसे अधिक बार है Iजब भी आप उस बात को पढ़ते हैं तो आपके अंतर आत्मा में ख़ुशी और आँखों में आंशु छलक जाते हैं I बस मित्रों येही आपका वह उद्देश्य है जो आपको करना चाहिए I
इसके साथ साथ एक दावा मैं और करूँगा की हम लोगों में 90% ऐसे लोग होंगे जो अपने इस उद्देश्य के बारे में सोचते तो होंगे परन्तु उसे करने के लिए कभी कोई कदम नहीं उठाया होगा I
तो सोचिये मत कर डालिए I

तो मित्रों आप इस प्रोसेस को एक बार करके देखिये मैं यकीन के साथ कह रहा हूँ की आपकी अंतर आत्मा में वह शान्ति व शुकून का अनुभव होगा I जिस बात से आपको इस प्रकार अद्भुत अनुभव हो वही आपका उद्देश्य है I आप उसी कार्य के लिए इस पृथ्वी पर आये हैं और आपको वही कार्य करना चाहिए I

Is lekh se sambandhit kisi prakaar ka sujhaw ho to mujhe Email jarur Karen.




No comments:

Post a Comment