Translate

Fuse tube light को दोबारा प्रयोग में कैसे लायें

मित्रों क्या आप अपने घर में फ्यूज होने वाली Tube light rod को कचड़े में फ़ेंक देते हैं तो कृपया आज ये जान लें की आप ये गलत कर रहे हैं I आज हम आपको बताने जा रहे हैं की किस तरह से आप अपने घर की fuse Tube light को दोबारा प्रयोग में ला सकते हैं I इसके लिए हमें कुछ विद्युतीय व्यवस्था करनी पड़ेगी I तो मैं अपने इस article में आपको अपने घर की fuse tube light को दोबारा प्रयोग में कैसे ला सकते हैं ये बताऊंगा I

सबसे पहले तो हमे fuse tube light के rod को देखना है की वह दोनों तरफ से फ्यूज है या सिर्फ एक तरफ से I इसका पता लगाना बहुत आसान है I यदि Tube Rod दोनों तरफ काला हो गया है तो वह दोनों तरफ से फ्यूज है और यदि एक तरफ से काला हुआ है तो वह एक तरफ से फ्यूज हैI अब हमें यह ध्यान देना है कि यदि दोनों तरफ से फ्यूज है तो वह दोबारा प्रयोग में नहीं आ सकता I सिर्फ एक तरफ से फ्यूज है तो वह प्रयोग में आ सकता है I इस कार्य के लिए हमे कुछ मटेरियल की आवश्यकता पड़ेगी जिसका विवरण इस प्रकार है :
(1) 04 no. Diode (IN4007 or 156)
(2) One side Fuse Tube Rod
(3) Choke or 100 watt Bulb
अब इन सामान के साथ हमे निचे दिए गए सर्किट डायग्राम के अनुसार arrangement कर देना है I


यहाँ मैं आपकों यह बताना चाहूँगा की यदि tube light की चोक भी खराब है तो हम उसकी जगह पर १०० वाट के सामान्य बल्ब का प्रयोग कर सकते हैं I
इस तरह से हम अपनी कुछ तो बचत कर ही सकते हैं I

No comments:

Post a Comment