आदमी अक्सर वो बन जाता है जो वो होने में यकीन करता है। अगर मैं खुद से यह कहता रहूँ कि मैं फ़लां चीज नहीं कर सकता तो यह संभव है कि मैं शायद सचमुच वो करने में असमर्थ हो जाऊं। इसके विपरीत अगर मैं यह यकीन करूँ कि मैं ये कर सकता हूँ तो मैं निश्चित रूप से उसे करने की क्षमता पा लूँगा भले ही शुरू में मेरे पास वो क्षमता ना रही हो।
by
Mahatma Gandhi ji
No comments:
Post a Comment