प्रत्येक प्रश्न का कोइ ना कोइ उत्तर अवश्य होता है
दोस्तो जैसा कि हम सभी ने सुना है कि प्रत्येक प्रश्न का कोइ ना कोइ उत्तर अवश्य होता है
उसी प्रकार जीवन मे भी आने वाली प्रत्येक समस्या का सामधान भी अव्श्य होता है
बस जरूरत है तो उसे खोजने की
अब बात यह सामने आती है कि हम सामाधान खोजे कहाँ
इस प्रक्रिया मे हमरा दिमाग अहम भूमिका निभाता है इसके लिये मै आपको कुछ टिप्स बताना चाहुंगा
सबसे पह्ले उन करणो पर विचार करे जिंनकी वजह से वह समस्या उत्पन्न हुइ और उसमे हमरा कितना रोल था
दुसरे चरण मे हम उन कारणो से बचने के उपाय सोचे ताकी दोबरा ऐसी समस्या उत्पन्न न हो`
तीसरे चरण मे हमे वो बीच का रास्ता सोचना है जिससे हमे अथवा दूसरो को कम से कम नुकसान हो
और चौथे चरण मे हमे उस बीच के रास्ते पर पूरी मजबूती के साथ कदम बढाना है
अब जब हमारे दिमाग ने हमे एक रास्ता सूझा दिया है तो
हमे उस रास्ते पर पूरी शक्ति और जोश के साथ चलना शुरू कर देना चहिये
याद रखिये मैंने पूरी शक्ति और जोश की बात कही इनमे किसी प्रकार की कमी नही होनी चाहिये
और फिर देखिये आपके प्रश्न का उत्तर कितना बेह्तरीन होता है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment