Translate

प्रत्येक प्रश्न का कोइ ना कोइ उत्तर अवश्य होता है

दोस्तो जैसा कि हम सभी ने सुना है कि प्रत्येक प्रश्न का कोइ ना कोइ उत्तर अवश्य होता है उसी प्रकार जीवन मे भी आने वाली प्रत्येक समस्या का सामधान भी अव्श्य होता है बस जरूरत है तो उसे खोजने की अब बात यह सामने आती है कि हम सामाधान खोजे कहाँ इस प्रक्रिया मे हमरा दिमाग अहम भूमिका निभाता है इसके लिये मै आपको कुछ टिप्स बताना चाहुंगा सबसे पह्ले उन करणो पर विचार करे जिंनकी वजह से वह समस्या उत्पन्न हुइ और उसमे हमरा कितना रोल था दुसरे चरण मे हम उन कारणो से बचने के उपाय सोचे ताकी दोबरा ऐसी समस्या उत्पन्न न हो` तीसरे चरण मे हमे वो बीच का रास्ता सोचना है जिससे हमे अथवा दूसरो को कम से कम नुकसान हो और चौथे चरण मे हमे उस बीच के रास्ते पर पूरी मजबूती के साथ कदम बढाना है अब जब हमारे दिमाग ने हमे एक रास्ता सूझा दिया है तो हमे उस रास्ते पर पूरी शक्ति और जोश के साथ चलना शुरू कर देना चहिये याद रखिये मैंने पूरी शक्ति और जोश की बात कही इनमे किसी प्रकार की कमी नही होनी चाहिये और फिर देखिये आपके प्रश्न का उत्तर कितना बेह्तरीन होता है

No comments:

Post a Comment