Translate

कभी हार न मानना जीत का लक्षण है

याद रखिये आप तब तक नहीं हारते जब तक की आप हार नहीं मान लेते ,आपका हार स्वीकार करना ही आपकी हार होती है ,इस संसार में सब कुछ संभव है बस जरूरत है तो सिर्फ सही तरीका ढूढ़ने की ,जब तक आपकी अपनी जीत का सही तरीका न मिले तब तक नए नए प्रयोग करते रहिये ,जब सही प्रयोग मिल जाएगा तब आप जीत भी जाएंगे ,इसलिए रूकिये नहीं चलते रहिये I

by
Mrityunjay sharma
  

1 comment: