दोस्तों जीवन में जो कुछ भी होता है अच्छा ही होता है। ईश्वर अर्थात ये प्रकृति जो हमारे आस पास चारो तरफ पूरे ब्रह्माण्ड में फैली है यहां तक की हमारे अंदर भी मौजूद है या फिर मैं ये कहूं की हम भी इसी प्रकृति का एक हिस्सा हैं तो अतिश्योक्ति न होगी। किसी घटना का होना न होना भी इसी प्रकृति का हिस्सा है चाहे वो अच्छी घटना हो या बुरी। यदि इसी बात को हम दुसरे तरीके से कहे तो ,जीवन में घटित होने वाली प्रत्येक घटना इस्वर द्वारा संचालित है उस पर हमारा कोई अधिकार नहीं है ।
अर्थात जीवन में होने वाली प्रत्येक घटना इस्वर द्वारा निर्देशित है तो वो हमारे लिए बुरी बात कैसे हो सकती जब की हम जानते हैं की इस्वर जो भी करते हैं अच्छा ही करते है । इस्वर के हर कार्य के पीछे आपके लिए उनकी कोई न कोई योजना होती जो आपके सुनहरे भविष्य के लिए होती जो उस समय हमे नहीं पता होता जिस समय हमारे साथ कुछ बुरा होता है।
तो दोस्तों अब जब भी कभी आपके साथ ऐसा कुछ हो जो आपके लिए अच्छा नहीं है तो घबराने की बजाये उसे सकारात्मक रूप में ले और जो हुआ अच्छा हुआ ऐसा सोचते हुए अपने अंदर भी वैसा ही बदलाव लाएं उसे स्वीकार करें । ऐसा करने से आपको एक नयी ऊर्जा का अनुभव होगा और आप एक नए पड़ाव की तरफ चल पड़ेंगे ।
By
Mrityunjay sharma
No comments:
Post a Comment